बारिश के कारण रेलवे पर भी पड़ा असर, ये ट्रेन कैंसिल, इन्हें किया गया शार्ट टर्मिनेटेड…

0
229

भारी बारिश की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। जहां सड़के तालाब बनी तो वहीं नदियां उफान पर है। पहाड़ से मलबा गिर रहा है। वहीं अब रेलवे पर भी इसका असर दिख रहा है। दून आने जाने वाली ट्रेने प्रभावित हुई है। बताया जा रहा है कि हरिद्वार के पास मलबा आने और इलेक्ट्रिक लाइन टूटने के कारण दून से ट्रेनों का संचालन रुक गया है । जिससे कई ट्रेने प्रभावित हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के हरिद्वार के पास रेलवे ट्रेक पर मलबा आने से वंदे भारत ऐक्सप्रेस ट्रेन का रोक दिया गया है। देहरादून से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस को रायवाला में रोकना पड़ा है। मलबा आने से वंदे भारत एक्सप्रेस उज्जैनी एक्सप्रेस और सहारनपुर पैसेंजर रास्ते में फंसी हुई है । साथ ही कई ट्रेनों को कैंसिल और शार्ट टर्मिनेटेड कर दिया गया है ।

ट्रेनों का अपडेट

  • 14130 देहरादून – लक्ष्मी बाई नगर उज्जैन एक्सप्रेस को मोतीचूर में शार्ट टर्मिनेटेड कर दिया गया है ।
  • 22458 देहरादून – आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है । रायवाला से ट्रेन देहरादून वापस लौट गई है ।
  • 13009 हावड़ा – योगनगरी ऋषिकेश ट्रेन दून एक्सप्रेस को हरिद्वार स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेटेड कर दिया गया है।
  • 19609 उदयपुर – योगनागरी ऋषिकेश को ज्वालापुर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेटेड कर दिया गया है ।
  • 04374 देहरादून – सहारनपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को डोईवाला में शार्ट टर्मिनेटेड कर दिया गया है ।
  • 04362 ऋषिकेश – हरिद्वार एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को वीरभद्र में शार्ट टर्मिनेटेड कर दिया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here