दुखद : बीबी करती थी शक, सिपाही ने पंखे से लटक कर दे दी जान

0
499

सहारनपुर (महानाद) : डायल 112 में तैनात सिपाही किरण पाल (38 वर्ष) ने शनिवार देर रात पंखे से चादर का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार सिपाही की पत्नी उस पर शक करती थी जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या की है। मृतक सिपाही की पत्नी अनीता भी सिपाही है और मंडी थाने में तैनात है। मृतक के एक बेटा और एक बेटी है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बता दें कि मूल रूप से मुजफ्फरनगर के फुगाना के गांव डूंगरपुर निवासी किरणपाल और उसकी पत्नी अनीता दोनों सहारनपुर में तैनात हैं और अपने दो बच्चों के साथ खलासी लाइन के मौहल्ला रामपुर कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे। शनिवार की रात्रि लगभग 9.30 बजे किरण पाल ड्यूटी से लौटा तो उसकी पत्नी से उसकी कहासुनी हो गई। जिसके बाद वह अपने कमरे में चला गया। 2 घंटे बाद जब अनीता कमरे में पहुंची, तो देखा किरण पाल का शव पंखें से लटका हुआ है। जिससे उसकी चीख निकल गई। महिला कांस्टेबल की चीख सुनकर मकान मालिक का परिवार ऊपर आया और सिपाही के शव को नीचे उतारा, लेकिन तब तक सिपाही की मौत हो चुकी थी।

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि मृतक सिपाही की पत्नी अनीता किसी बात को लेकर अपने पति पर शक करती थी। शनिवार की रात्रि को जब किरणपाल घर लौटा तो दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद सिपाही ने चादर से फांसी लगा कर लजान दे दी। मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here