डम्पर ने ले ली 4 साल के मासूम की जान, प्रधान बोले सरकार लगाओ अवैध खनन पर लगाम

0
714

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : अवैध खनन में लगे बेकाबू डम्पर ने ग्राम नई बस्ती, पूछड़ी में एक मासूम की जान ले ली। बच्चे की मौत से गुस्साए परिजनों ने कोतवाली का घेराव कर कहा कि नई बस्ती, ग्राम पूछड़ी में अवैध खनन का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है तथा अवैध खनन से भरे वाहनों की दिन-रात आवाजाही रहती है और उनके चालक उन्हें अंधाधुंध भगाते हैं। उन्होंने कहा कि पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं परंतु सेटिंग गेटिंग के चलते अवैध खनन का कार्य लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही अवैध खनन से भरे वाहनों की आवाजाही पर रोक नहीं लगाई गई तो हम आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने घटना को अंजाम देने वाले डंपर में तोड़फोड़ करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस सही समय पर मौके पर पहुंच गई और डंपर को कब्जे में ले लिया। मासूम की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है

उधर, एसआई कृष्णागिरी ने बताया कि डंपर को सुरक्षित जगह पर खड़ा कर दिया गया है। फरार डंपर ड्राइवर को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।

नई बस्ती ग्राम पूछड़ी के मनोनीत प्रधान ताहिर हुसैन ने बताया कि यहां अवैध खनन का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है तथा खनन से भरे वाहनों की अंधाधुंध आवाजाही से कई बार घटनायें घट चुकी हैं। आज भी एक डम्पर द्वारा करीब 4 साल के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया गया। हम शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि अवैध खनन पर तथा अवैध खनन से संबंधित वाहनों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगना चाहिए ताकि भविष्य में कोई और घटना ना घट सके।