उत्तर भारत में महसूस किए गए भूकंप के झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग…

0
271

उत्तराखंड और दिल्ली समेत उत्तर भारत में मंगलवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिससे लोग घरों से बाहर निकल आए। ये भूकंप दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे महसूस किया गया। इसकी तीव्रता 5.3 मापी गई है।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 5.4 बताई गई है। भूकंप का केंद्र जम्मू कश्मीर के डोडा में बताया जा रहा है। भूकंप का केंद्र डोडा में जमीन की सतह से 6 किलोमीटर नीचे रहा। भूकंप का केंद्र कारगिल से 158 किलोमीटर, हिमाचल प्रदेश स्थित मनाली से 163 किलोमीटर दूर है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कि उत्तराखंड और दिल्ली एनसीआर में मंगलवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ में भी झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का असर भारत के सरहदी इलाकों से जुड़े पाकिस्तान के कई इलाकों में भी दिखाई दिया। पाकिस्तान में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here