प्रदेश में विकसित की जाएगी आठ नई टाउनशिप, सीएम ने दिए ये निर्देश…

0
188

उत्‍तराखंड के धामी सरकार ने नए शहर बसाने की कवायद शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में आठ नई टाउनशिप विकसित की जाएगी। सीएम धामी ने अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए है। वहीं कुमाऊं मंडल में काशीपुर और गढ़वाल मंडल में डोइवाला के पास दो नए शहर बसाने की योजना धरातल पर उतरने के लिए तैयार है। इसके लिए केंद्र सरकार ने प्रारंभिक मंजूरी भी दे दी है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में राज्य के विभिन्न शहरों में नवीन टाउनशिप विकसित किए जाने के सबंध में बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य में मैदानी क्षेत्रों में 05 व पर्वतीय क्षेत्रों में 03 टाउनशिप विकसित किए जाने की दिशा में भी तेजी से कार्य किये जाएं। इसमें चकराता, डोईवाला, काशीपुर और हल्‍द्वानी के साथ-साथ पोंटा साहिब, गोचर हवाई पट्टी, रामनगर, नैनी सैनी शामिल है।

नए शहर बसाने की चर्चाओं के बीच यहां के जमीनों के रेट बढ़ने लगे हैं। पिछले महीने हुई कैबिनेट बैठक में चकराता टाउनशिप को लेकर हरी झंडी मिल गई थी। केंद्र ने दो और नए शहर बसाने पर मुहर लगा दी है। वहीं सीएम ने गढ़वाल व कुमाऊँ क्षेत्र में एक-एक हिल स्टेशन विकसित किए जाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को भी शीघ्र अंतिम रूप दिया जाए। साथ ही उन्होंने हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर बनाने की कार्यवाही शीघ्र शुरू करने के भी निर्देश दिए।

गौरतलब है कि कुमाऊं मंडल में एक शहर ऊधम सिंह नगर जिले में स्थित काशीपुर के पास स्‍थापित किया जाएगा। वहीं, गढ़वाल मंडल में देहरादून जिले के डोइवाला में भी एक नया शहर स्‍थापित किया जाएगा। साल 2021 में ऊधम सिंह नगर जिले की जनसंख्‍या करीब 17 लाख थी। तब प्रदेश की सबसे ज्‍यादा जनसंख्‍या यहीं आंकी गई थी। वहीं, देहरादून की जनसंख्‍या 17 लाख थी। ऊधम सिंह नगर और देहरादूर जिलों में जनसंख्‍या बहुत तेजी से बढ़ रही है। यही वजह है कि सरकार दो और नए शहर बनाना चाह रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here