चुनावी आहट? 200 रुपये सस्ता हुआ गैस सिलेंडर

0
1474

नई दिल्ली (महानाद): देश में आम चुनावों की तैयारी शुरु हो चुकी हैं। जहां कांग्रेस पार्टी नीत राज्य सरकारों ने आम चुनावों में जीत हासिल करने के लिए पुरानी पेंशन बहाली को अपना हथियार बनाया है। वहीं अब केंद्र सरकार ने भी आम आदमी को राहत देनी शुरु कर दी है। मोदी केबिनेट की बैठक में आम आदमी को महंगाई से राहत देने के लिए गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी करने का फैसला लिया गया है। सरकार ने गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने का फैसला किया है। यानि अब आपको गैस सिलेंडर 200 रुपये सस्ता मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस वार्ता कर उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अब देशभर में सभी को गैस सिलेंडर 200 रुपये सस्ता मिलेगा।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षाबंधन से पहले आम जनता को यह तोहफा दे दिया है। देशभर के सभी उपभोक्ताओं के लिए गैस सिलेंडर के दाम कम किए जा रहे हैं। वहीं, उज्जवला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर पर अब 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। पहले इन लोगों को 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही थी।

सरकार के इस फैसले के पश्चात देश की राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की लागत बुधवार से 903 रुपये होगी, जो अभी 1,103 रुपये है। वहीं, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर अब 703 रुपये में मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here