देहरादून (महानाद) : थाना प्रेमनगर क्षेत्र के टी-स्टेट में गौकशी की फिराक में घूम रहे दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बदमाशों द्वारा फायरिंग करने के बाद जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैरों पर गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं पुलिस ने इनके तीसरे साथी टेंपो चालक को भी गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रेमनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 3 बदमाश टी-स्टेट में गौकशी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। मखबिर की सूचना के आधार पर मीठी बेरी टी-स्टेट, थाना प्रेमनगर की पुलिस टीम ने एक विक्रम टेंपो की तलाशी लेने की कोशिश की तो उसमें सवार बदमाशों ने टेंपो से उतरकर पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश सुल्तान और फैसल निवासी बिजनौर के पैर में गोली लगी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इनके तीसरे साथी टेंपो चालक असलम निवासी बिजनौर को भी गिरफ्तार कर लिया।
मुठभेड़ की जानकारी देते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि उक्त बदमाश 21 मई की रात में मीठी बेरी टीस्टेट में हुई गौकशी की घटना में शामिल थे। आज भी गौकशी करने के इरादे से आए थे। किन्तु पुलिस की सर्तकता के चलते वे वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचे 315 बोर, जिंदा कारतूस, एक चापड़ व एक चाकू बरामद किया है।