रजनेश सिंह
एटा (महानाद) : ग्राम धुमरी के छात्र ने पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में दो-दो पदक जीते।
लखनऊ पंजा कुश्ती संघ में दो दिवसीय उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ के वृंदावन पैलेस में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में 21 जिलों के 150 प्रतियोगियों ने भाग। लिया प्रतियोगिता में सीनियर पुरुष वर्ग में जिला एटा के ग्राम धूमरी के विवेक वर्मा सुपुत्र श्याम बाबू वर्मा ने बाएं हाथ में स्वर्ण पदक तथा दाहिने हाथ में कांस्य पदक जीतकर राज्य स्तरीय चैंपियनशिप जीती। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय व्यापार संघ के अध्यक्ष संदीप बंसल उपस्थित रहे।