उत्तराखंड के हर थाने को किया जायेगा आधुनिक उपकरणों से लैस : डीजीपी

0
358

सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अभिनव कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के हर थाने को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जायेगा। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ अभियोजन, न्याय विभाग और कारागार विभाग के अधिकारियों ने भी भाग लिया।

डीजीपी अभिनव कुमार ने बैठक में निम्न महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये –

1-सभी थानों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम से लैस किया जाएगा। इंस्पेक्टर से लेकर हेड कांस्टेबल तक सभी को टैबलेट, बॉडी वॉर्न कैमरा, मोबाइल क्राइम किट तथा फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे आधुनिक उपकरण प्रदान किए जाएंगे।

2- फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) किट – थानास्तर पर FSL किट से संबंधित उपकरणों का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। इसके लिए पड़ोसी राज्यों से भी जानकारी ली जाएगी।

3- प्रत्येक जिले को एक मोबाइल फॉरेंसिक वैन और थाना स्तर पर बाइक के साथ मोबाइल क्राइम किट प्रदान की जाएगी।

4- न्यायालयों में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से गवाही देने के लिए थानास्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम युक्त कमरे तैयार किए जाएंगे।

5- न्यायालय के निर्देशों के अनुसार, आम जनता के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा गवाही देने के लिए स्थानों का चयन किया जाएगा।

6- सभी जिलों में अभियोजन विभाग के अंतर्गत Evidence Management Centre स्थापित किए जाएंगे।

7- प्रत्येक जिले में एक डेटा स्टोरेज सेंटर (Data Storage Center) स्थापित किया जाएगा।

8- ई-समन व्यवस्था – ICJS और CCTNS पोर्टल में डेटा एकीकरण सुनिश्चित किया जाएगा।

9- सभी जांच अधिकारियों को डिजिटल सिग्नेचर (DSC) की सुविधा प्रदान की जाएगी। केस डायरी और चार्जशीट इलेक्ट्रॉनिक रूप से कोर्ट को भेजी जाएंगी।

10- नए आपराधिक कानूनों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर तक जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

डीजीपी ने उत्तराखंड पुलिस को और अधिक आधुनिक, कुशल और जनोन्मुखी बनाने का लक्ष्य रखा है। उक्त कदम उत्तराखंड में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने में मददगार साबित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here