जसपुर : पूर्व विधायक के प्रयास से दोहरे हत्याकांड में अनाथ हुए बच्चों का सहारा बनी ‘मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना’

0
439

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पूर्व विधायक के प्रयास से मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत दोहरे हत्याकांड के बाद अनाथ हुए 6 बच्चों का पालन पोषण एवं शिक्षा मुक्त मिलेगी।

आज सोमवार को अपने कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल ने वताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास को पत्र लिखकर पतरामपुर क्षेत्र के ग्राम भोगपुर में हुए दोहरे हत्याकांड के उपरांत अनाथ हुए 6 बच्चों के पालन पोषण एवं बेहतर शिक्षा दीक्षा प्रदान करने व उज्जवल भविष्य के उद्देश्य से सरकारी मदद तथा आवासीय विद्यालय में दाखिला कराए जाने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि उनकी इस मांग को स्वीकार करते हुए निदेशालय महिला कल्याण उत्तराखंड की जिला परिवीक्षा अधिकारी अंजना गुप्ता ने जिला प्रोबेशन अधिकारी उधम सिंह नगर को विधानसभा क्षेत्र के गांव भोगपुर में दोहरे हत्याकांड के बाद अनाथ हुए 6 बच्चों को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत पालन पोषण एवं शिक्षा मुक्त दिलाने के आदेश दिए हैं। इसके लिए पूर्व विधायक डॉक्टर सिंघल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष सुधीर विश्नोई , महामंत्री डॉ. सुदेश चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष तरुण गहलौत, भाजपा नगर उपाध्यक्ष खड़क सिंह चौहान, अनिल नागर, विनोद कुमार, शाहिद सेनापति, अरुण कश्यप, मनोज यादव, आनंद कुमार, अंकुर सक्सेना, सरवन सिद्धू आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here