मकान बेचने का सौदा कर महिला से हड़प लिये लाखों

1
598

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक महिला ने कुछ लोगों पर उसे मकान बेचने का सौदा कर लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। एसएसपी के आदेश पर महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

शिवगौरी विहार, ढकिया गुलाबो, काशीपुर निवासी प्रियंका देवी पत्नी पवन सिंह ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि शिवगौरी विहार निवासी बबीता पत्नी सोमपाल सिंह ने अपने मकान पर ‘यह मकान बिकाऊ है’ की प्लेट लगा रखी थी। जब उसने प्लेट पर दिये गये मोबाइल नं. परबात की तो फोन पर बबीता का लड़का मोहित बोला। मोहित ने कहा कि हाँ आन्टी हम अपना मकान बेच रहे हैं, तब मोहित ने कहा कि आन्टी घर पर आकर बात कर लीजिए।

प्रियंका ने बताया कि तब वह दिनांक 18.11.2023 को मोहित के घर गयी और मकान पसन्द करने के पश्चात उक्त मकान का इक्कीस लाख रुपये में सौदा मोहित, उसकी मम्मी व बहन निक्की से हो गया और उसने गवाहों की उपस्थिति में दो लाख सैंतीस हजार रुपये नकद बयाने के दे दिये औश्र उसके बाद समय-समय पर कुल मिलाकर सात लाख तीस हजार रुपये एडवांस में दे दिये जिस पर उपरोक्त लोगों ने दिनांक 04.01.2024 को एक स्टाम्प मुआयदा वय करवाकर उसे दे दिया।

प्रियंका ने बताया कि उपरोक्त रकम उसने मोहित, उसकी मम्मी बबीता, मौसी नीरज देवी पत्नी पुनीत व निक्की पुत्री सोमपाल के खातों में व कुछ रकम नगद दिये। जब उसने मोहित, उसकी मम्मी बबीता व बहन निक्की से रजिस्ट्री कराने को कहा तो वे लगातार टाल मटोल करते चले आ रहे हैं।

प्रियंका ने बताया कि दिनाक 14.10.2024 की शाम के लगभग 4 बजे वह मोहित के घर गयी तो मोहित, बबीता, निक्की व उसकी मौसी नीरज देवी देखते ही आग बबूला हो गये और उसे गन्दी-गन्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए बोले की हमने कोई मकान नहीं बेचा है और न ही कोई रुपया लिया है, यहाँ से चली जा नहीं तो अंजाम अच्छा नहीं होगा।

प्रियंका ने आरोप लगाया कि उपरोक्त सभी ने षड़यन्त्र के तहत छल कपट कर धोखाधड़ी करके उसके 7,30,000 रुपये हड़प लिये हैं। न तो मकान दे रहे है और ना ही रुपये वापिस कर रहे हैं।

एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मोहित, बबीता, निक्की तथा नीरज देवी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच टांडा चौकी इंचार्ज सुनील सुतेड़ी के हवालेे की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here