पेट्रोल-डीजल की कमी के संबंध में डाली थी झूठी सूचना, दर्ज हुआ मुकदमा

0
531

देहरादून (महानाद) : पुलिस ने पूर्ति निरीक्षक की तहरीर के आधार पर सोशल मीडिया पर पेट्रोल-डीजल की कमी के संबंध में झूठी व भ्रामक खबरें डालने वाले 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पूर्ति निरीक्षक/प्रभारी पैट्रोलियम अनुभाग जिला पूर्ति कार्यालय देहरादून सुनील देवली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि जिलाधिकारी देहरादून ने जिला पूर्ति अधिकारी देहरादून को पत्र लिखकर कहा है कि दिनांक 13-06-2022 को उत्तराखण्ड में पेट्रोल-डीजल की कमी के सम्बन्ध में कुछ भ्रामक सूचनाओं का आदान प्रदान फेसबुक एकाउन्ट के माध्यम से कतिपय व्यक्तियों द्वारा प्रसारित किया गया। ऐसे व्यक्तियों की सूची गोपनीय तन्त्र के माध्यम से प्राप्त हुई है, जो मूलरुप में मय संलग्नक इस आशय के साथ प्रेषित है कि सम्बन्धितों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी के पत्र के क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी देहरादून ने उन्हें (पूर्ति निरीक्षक) को आदेशित किया गया है कि उक्त सम्बन्ध में कोतवाली पल्टन बाजार, देहरादून में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करना सुनिश्चित करें।

पूर्ति निरीक्षक/प्रभारी पैट्रोलियम अनुभाग जिला पूर्ति कार्यालय देहरादून सुनील देवली की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नजाकत अली, अमित तोमर, सतपाल धनिया, सद्दाम अली, इमरान राणा तथा गुलफान अली के खिलाफ धारा 469, 505 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here