लिंग वर्गीकृत वीर्य के बेहतर प्रबंधन से कृषको की आय को किया जा सकता है दोगुना : डॉ. पुनीत भट्ट

0
230

विकास अग्रवाल
रुद्रपुर (महानाद) : लिंग वर्गीकृत वीर्य हैंडलिंग एवं कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं की क्षमता विकास हेतु उत्तराखंड लाइवस्टॉक डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज संस्थान रुद्रपुर सभागार कक्ष में किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जानकारी देते हुए अपर प्रबंधक प्रयोगशाला यूएलडीबी श्यामपुर, ऋषिकेश डॉ. पुनीत भट्ट द्वारा लिंग वर्गीकृत वीर्य के प्रयोग की मानक विधि, प्रयोग से सम्बन्धित सावधानियों के दृष्टिगत कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं की क्षमता विकास के सबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही लिंग वर्गीकृत वीर्य की सामान्य वीर्य से भिन्नता को समझाते हुए बताया गया कि लिंग वर्गीकृत वीर्य के बेहतर प्रबंधन से किस प्रकार परिणामों को अनुकूल बनाते हुए कृषकों की आय को दोगुना किया जा सकता है।

इसके पश्चात प्रयोगशाला प्रबंधक एसटी यूएलडीबी श्यामपुर, ऋषिकेश निलेश येमुल द्वारा लिंग वर्गीकृत वीर्य से सम्बंधित तकनीक का परिचय देते हुए भविष्य में इसकी उपयोगिता के विषय में विस्तृत जानकारी साझा की गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद में कुल 23 पशु चिकित्साधिकरियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एसबी पाण्डे, उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. केके जोशी, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. शिवानी चौहान आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here