काशीपुर : रास्ते के विवाद में पिता पुत्र ने की पति पत्नी की पिटाई

0
417

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर एक पिता-पुत्र पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों पिता पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मौहल्ला खालसा निवासी सुनीता पाल पत्नी राजेश पाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका कुछ समय से महबूब पुत्र सद्दीक निवासी तुफैल का बाग, कटोराताल के साथ रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। बीते रोज करीब 1ः00 बजे महबूब व उसका पुत्र वलिसान पीड़िता व उसके पति के साथ गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर दोनों डंडे लेकर उसके घर में घुस आये और मारपीट करने लगे। जिससे उसके पति लहूलुहान होकर नीचे गिर गये। चीख पुकार सुनकर मौहल्ले के लोग आ गए। जिससे दोनों उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।