काशीपुर : नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी पिता को किया गिरफ्तार

0
328

आकाश गुप्ता
काशीपुर (सुहानी एक्सप्रेस) : नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि 14 जुलाइ 2022 को मुरादाबाद रोड पर आकांक्षा गार्डन क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पति ने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने कोतवाली काशीपुर में आरोपी के खिलाफ धारा 504 ए, 506 आईपीसी, 9/10 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की।

घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह के निर्देशन व सीओ काशीपुर वीर सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में तत्काल एक पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके द्वारा सुरागरसी पतारसी एवं मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को एक अदद नाजायज तमंचा व कारतूस के साथ बाईपास हाईवे काशीपुर से गिरफ्तार किया गया किया गया।

बरामदगी नाजायज तमंचा के आधार पर थाना काशीपुर में 3/25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम में एसआई गणेश दत्त भट्ट, कपिल कांबोज, , कां. गोविंद प्रसाद तथा कैलाश शामिल थे।