चार बच्चों के बाप अयूब खान ने युवती का रेप करने के बाद बनाया कॉलगर्ल

0
1220

गया (महानाद): चार बच्चों के बाप ने एक युवती को शादी का झांसा देकर अपने प्यार के जाल में फंसाया और फिर उसे कॉलगर्ल बना दिया। आरोपी पीड़ित युवती को गलत काम करवाने के लिए जबरदस्ती पटना, रांची और मुंबई भेजता था। आखिरकार तंग आकर युवती ने व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करवाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

बता दें कि मौहम्मद अयूब खान नाम के शख्स ने पहले लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसाया। उससे शादी के वादे किए और फिर धीरे-धीरे उसे ब्लैकमेल कर व धमकाकर अपने दोस्तों के पास भेजना शुरू कर दिया और उसके जरिए मोटी कमाई करने लगा।

युवती ने बताया कि प्यार में धोखा खाकर और वेश्यावृत्ति में फंसने के बाद उसने किसी तरह इससे निकलने का फैसला किया। इसके बाद उसने एक लड़के से शादी कर ली। उसके जीवन में सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन उसका पूर्व प्रेमी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। और उसे दोबारा से धंधा करने के लिए ब्लैकमेल करने लगा। जब युवती ने ऐसा करने से मना किया तो उसने उसके पति को उसकी अश्लील फोटो भेज दी।

पूर्व प्रेमी की हरकतों से तंग आकर पीड़ित युवती इमामगंज महिला थाने पहुंची और फिर एसएसपी ऑफिस में भी मामला दर्ज कराया। इसके बाद भी आरोपी ने लड़की को परेशान करना बंद नहीं किया। आरोपी उसकी शादी तुड़वाकर उसे दोबारा धंधा कराना चाहता था।

इस पर पीड़िता ने अपने पूर्व प्रेमी को सबक सिखाने की ठान ली। आरोपी ने लड़की को कॉल कर बोधगया के एक होटल में मिलने बुलाया। लड़की उससे मिलने को तैयार हो गई, लेकिन आने से पहले उसने सारा मामला अपने जान-पहचान के कुछ लोगों को बता दिया। फिर वो होटल पहुंची और अपने एक्स प्रेमी की जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।