पिता, पुत्र और बहू ने मिलकर चला रखा था देह का धंधा, 10 गिरफ्तार

0
1387

जबलपुर (महानाद): पुलिस ने धनवंतरी नगर, जसूजा सिटी में छापा मारकर देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है। उक्त देह व्यापार का अड्डा पिता, पुत्र और बहू मिलकर चला रहे थे। इसके लिए नागपुर तथा मुंबई से लड़कियों को बुलाया जाता था।

मामले की जानकारी देते हुए संजीवनी नगर टीआई शोभना मिश्रा ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि जसूजा सिटी के धनवंतरी नगर में कृष्ण कुमार दुबे अपने बेटे सुनील दुबे एवं बहू के साथ मिलकर एक किराये के मकान में देह व्यापार का अड्डा चला रहा है। ये लोग ग्राहकों से पैसे लेकर उनको लड़कियां उपलब्ध कराते हैं।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने योजना बनाकर पुलिस ने थाने के हेड कांस्टेबल शारदा त्रिपाठी को पांच पांच सौ के दो हस्ताक्षित नोट लेकर ग्राहक बनाकर घर में भेजा और मौका मिलते ही मिस्ड काल करके छापा मारने का इशारा करने के लिए कहा गया। जिसके बाद इशारा मिलते ही पुलिस ने छापा मारा और देह व्यापार के धंधे में लिप्त पिता-पुत्र व बहू सहित दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में सात पुरुष एवं तीन युवतियां शामिल हैं। आरोपी कृष्ण कुमार के पास से दो हजार रुपये जब्त किए, जिसमें हस्ताक्षरित दोनों पांच सौ के नोट भी शामिल हैं। जिन ग्राहकों के पास नकद रुपये नहीं होते थे, कृष्ण कुमार की बहू उनसे ऑनलाइन रुपये लेती थी।

टीआई ने बताया कि रात्रि के लगभग 11ः30 बजे पुलिस ने छापा मारा तो कृष्ण कुमार दुबे (67 वर्ष) घर के अंदर पलंग पर बैठा था। उसके साथ उसका बेटा सुनील कुमार दुबे उसकी बहू तथा अन्य तीन युवक – पुरानी चौकी मौहल्ला, किसानी स्कूल के सामने, गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर निवासी मोहित तिवारी (24 वर्ष), चरगवां निवासी भगवानदास (23 वर्ष) एवं बम्बावारी चरगवां निवासी शिव कुमार लोधी (35 वर्ष) मिले। कमरों की तलाशी लेने पर एक कमरे में जसूजा सिटी, धनवंतरी नगर निवासी शैलेंद्र पटेल (20 वर्ष), मालवानी मलार, मुम्बई निवासी 23 वर्षीय युवती के साथ तथा दूसरे कमरे में ग्राम लाटगांव, गोटेगांव जिला नरसिंहपुर निवासी रज्जू पटेल (35 वर्ष) भवानी मंदिर पारडी, नागपुर निवासी 25 वर्षीय युवती के साथ अपत्तिजनक हालत में मिले। बेड के पास आपत्तिजनक सामग्री भी पाई गई। जिसके बाद पुलिस ने सभी 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस टीम में धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी सतीष झारिया, एसआई कपिल शर्मा, सचिन वर्मा, मंजूषा धुर्वे आदि शामिल थे।

पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी कृष्ण कुमार का बेटा सुनील दुबे अंडे का ठेला लगाता है। उसने दूसरे समाज की युवती से प्रेम विवाह किया था। मुंबई निवासी आरोपी युवती ने मोहित तिवारी से प्रेम विवाह किया था, जिसके बाद पति मोहित के साथ मिलकर वह देह व्यापार कर रही थी। नागपुर से आई युवती को पांच सौ रुपये प्रति ग्राहक के हिसाब से दिए जाते थे। जबकि आरोपी हर ग्राहक से 1500 से 2000 रुपये तक वसूलते थे। ग्राहकों को बुलाने के लिए दलाल भी काम करते थे जो लड़कियों की फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से ग्राहकों को पसंद कराते थे।