ईंट से सिर फाड़कर पिता ने ले ली 5 साल की मासूम बेटी की जान

0
410

काशीपुर (महानाद) : एक पिता ने अपनी 5 साल की मासूम बेटी के सिर में ईंट मारकर उसकी जान ले ली। मृतका की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कलियुगगी बाप के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हनुमान कालोनी, ग्राम खरमासा, काशीपुर निवसी कविता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 17.3.2024 की दोपहर के लगभग 2.30 बजे उसकी 5 साल की बड़ी लडकी योगिता घर के आगे खाली प्लाट में गांव के अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी, इसी दौरान उसके पति नन्हें पुत्र सोमपाल ने एक ईंट से योगिता के सिर पर चोट मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। योगिता को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया। जिस पर उन्होंने योगिता को मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

कविता ने बताया कि उसके पति का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता वह अचनाक आवेश व गुस्से में आ जाता है। जिस कारण उसने ऐसा कर दिया।

कविता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नन्हें के खिलाफ धारा 304 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई सतीश कुमार के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here