78 लाख की स्मैक के साथ एसटीएफ के हत्थे चढ़ी महिला नश तस्कर ताहिरा खातून

0
1028

सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) उत्तराखंड की एएनटीएफ टीम ने नशे की तस्करी पर कड़ा प्रहार करते हुए 78 लाख 3पये कीमत की स्मैक के साथ एक एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

उत्तराखंड में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर एसटीएफ की एएनटीएफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) ने थाना डोईवाला पुलिस के साथ सयुंक्त कार्यवाही करते हुए डोईवाला क्षेत्र से ताहिरा खातून पत्नी जाकिर हुसैन निवासी ग्राम नई बस्ती, कुड़कावाला, डोईवाला को 259 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान ताहिरा ने बताया कि वह यह स्मैक बरेली से लेकर आई थी तथा इसे डोईवाला क्षेत्र में सक्रिय ड्रग्स पैडलरो को बेचती है जो आगे ग्राहकों विशेष कर जौली ग्रांट क्षेत्र में रहने वाले छात्रों को बेचते हैं। ताहिरा से बरामद स्मैक की कीमत 78 लाख रुपये आंकी गई है।

ताहिरा ने बताया कि वह मूल रूप से बरेली, उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। जहां पर उसने इस धंधे की शुरुआत की और फिर बड़े ड्रग डीलरों से संपर्क में आ गई। इसके बाद विगत 5-6 साल पहले डोईवाला के कुड़कावाला क्षेत्र में रहने आ गई और बरेली से स्मैक लाकर यहां सप्लाई करने लगी। इस कमाई से उसने अपना एक मकान भी बना लिया है। ताहिरा पूर्व में भी ड्रग तस्करी के मामले जेल जा चुकी है, लेकिन जमानत पर बाहर आने े बाद फिर से ड्रग्स की तस्करी में लिप्त है।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड के 0135 2656202, 9412029536 नंबर पर संपर्क करें।

एसटीएफ की टीम में में निरीक्षक नीरज कुमार, एसआई सत्येन्द्र सिंह, एएसआई चिरंजीत सिंह, कां. दीपक नेगी, अमित कुमार, रामचन्द्र, राकेश तथा कोतवाली डोईवाला टीम से एसआई सीमा कोहली तथा हे.कां. देवेंद्र सिंह नेगी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here