कार्य में लापरवाही बरतने वाली महिला दरोगा सस्पेंड

0
558

हल्द्वानी/रामनगर (महानाद) : एसएसपी ने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाली एक महिला दरोगा को सस्पेंड कर दिया।

आपको बता दें कि एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारियों को अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही न बरतने हेतु लगातार निर्देश दिए गए हैं। उक्त क्रम में रामनगर कोतवाली में पंजीकृत एक अभियोग में जांच अधिकारी महिला दरोगा रेनू द्वारा समय से दस्तावेज प्रस्तुत न करने और अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर आज दिनाँक 04.01.2025 को एसएसपी नैनीताल ने कड़ा रुख अपनाते हुए सस्पेंड कर दिया।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा

एसएसपी मीणा ने इस कार्यवाही को कड़ा संदेश बताते हुए सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपनी जिम्मेदारी को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने व पूरी तत्परता से कार्य करना सुनिश्चित करें। अन्यथा लापरवाही बरतने पर कार्यवाही हेतु तैयार रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here