हल्द्वानी (महानाद) : एस.के. फाइनेंस लि. के एरिया सेल्स मैनेजर अन्तरिक्ष मेहता ने एसएसपी को तहरीर देकर बताया कि उसकी कम्पनी द्वारा हल्द्वानी शाखा के माध्यम से कुमाऊँ मण्डल में विभिन्न प्रकार के ऋण प्रदान किए जाते हैं। उक्त कम्पनी में माह जून 2023 में ईशान वर्मा नामक व्यक्ति ने बिजनेस डवलपमेंट मैनेजर के पद पर कार्यभार ग्रहण किया गया था। ईशान वर्मा का कार्य वाहन कम्पनियों के विभिन्न शोरूम में ग्राहकों को वाहनों से सम्बन्धित ऋण उपलब्ध करवाना तथा कम्पनी द्वारा स्वीकृत ऋण की धनराशि को उक्त डीलरों तक पहुचाना था।
अन्तरिक्ष मेहता ने बताया कि दिनांक 14.05.2024 को किच्छा स्थित आरके मोटर्स से उसके पास फोन आया। डीलर द्वारा यह बताया गया कि उन्हें कम्पनी द्वारा तीन गाड़ियों लिए स्वीकृत ऋण की धनराशि 2,58,095/- रुपये प्राप्त नहीं हुई है। इसके अतिरिक्त किच्छा स्थित माँ वैष्णों मोटर्स से भी उसके पास फोन आया तथा उक्त शोरूम के डीलर द्वारा भी यह कहा गया कि उन्हें चार गाड़ियों के लिए स्वीकृत ऋण की धनराशि 4,20,380/- रुपये प्राप्त नहीं हुई है। इस सम्बन्ध में जब उसने ईशान वर्मा से बात की उसके द्वारा कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया गया।
अन्तरिक्ष मेहता ने बताया कि इसके बाद दिनांक 17.05.2024 की सायं 6 बजे ईशान वर्मा ने उसके द्वारा कम्पनी के साथ लगभग बीस लाख रुपये की धोखाधड़ी करने की बात स्वीकार करते हुए कम्पनी के अलग अलग अधिकारियों को ई-मेल आईडी पर ई-मेल प्रेषित किया। इसके पश्चात् जब कम्पनी के कर्मचारियों ने कम्पनी के दस्तावेजों की जांच-पड़ताल करना प्रारम्भ किया तो यह तथ्य सामने आया कि उक्त ईशान वर्मा द्वारा कम्पनी से विभिन्न डीलर्स को वाहनों के लिए स्वीकृत ऋण की धनराशि को डीलर्स के खाते में जमा न करवाकर कम्पनी को डीलर्स का गलत खाता नम्बर बताते हुए अलग-अलग धनराशि को अपने तथा अपने परिचितों के खातों में जमा करवाया गया।
अन्तरिक्ष मेहता ने बताया कि जब कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा डीलर्स से सम्पर्क कर इस सम्बन्ध में बातचीत की तो ज्ञात हुआ कि उक्त ईशान वर्मा द्वारा अलग-अलग डीलर्स को नगद एवं ऑनलाईन माध्यम से कुल इक्कीस लाख बारह हजार चार सौ छियालिस रुपये की धनराशि लौटा दी गई है। इसके अतिरिक्त कम्पनी द्वारा विभिन्न डीलर्स को ट्रेड एडवान्स के रूप में जो धनराशि दी गई थी, उस धनराशि में से एमबी ट्रेडर्स से 1,32,000/- रुपये, गणपति मोटर्स से 2,40,000/- रुपये, यासिर ट्रेडर्स से 2,44,500/- रुपये, कुल छः लाख सोलह हजार पांच सौ रुपये अपने व अपने परिचितों के खातों में स्थांन्तरित कराए गए तथा कम्पनी द्वारा मन्नत मोटर्स को 1,75,000/- रुपये की धनराशि स्थान्तरित की जानी थी, जिसे उक्त ईशान वर्मा द्वारा कम्पनी में मन्नत मोटर्स का गलत खाता नम्बर बताते हुए दूसरे खाते में स्थान्तरित करवा दी गई।
अन्तरिक्ष मेहता ने बताया कि इस प्रकार कम्पनी द्वारा अब तक की गई जांच के अनुसार उक्त ईशान वर्मा ने स्वीकृत ऋण में से तेरह लाख तिरेसठ हजार सात सौ छः रुपये, ट्रेड एडवान्स के छः लाख सोलह हजार पांच सौ रुपये, मन्नत मोटर्स के एक लाख पिचहत्तर हजार रुपये, कुल इक्कीस लाख पचपन हजार दो सौ छः रुपये की धनराशि का हेर-फेर किया गया है। वर्तमान में उक्त ईशान वर्मा के फोन नम्बरों पर कॉल करने पर सभी नम्बर स्विच ऑफ आ रहे हैं। इस प्रकार उक्त ईशान वर्मा द्वारा एक सोची समझी साजिश के तहत कम्पनी के साथ ठगी कर लाखों रुपये का गबन कर कम्पनी को अत्यधिक आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया है।
अन्तरिक्ष मेहता ने ईशान वर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने एसएसपी आदेश पर ईशान वर्मा के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई दिनेश चंद्र जोशी के सुपुर्द की है।