रामनगर : कोसी रोड पर चूड़ी गली में पेंट के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान हुआ खाक

0
540

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : कोसी रोड पर चूड़ी गली में स्थित एक पेंट गोदाम में अचानक भयंकर आग लग गई। जिसमें लाखों का सामान खाक हो गया। आग इतनी विकराल थी कि आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़िया मौके पर पहुंची। लेकिन आग विकराल होने के चलते दमकल कर्मचारियों के लिए आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल किया जिसके बाद घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया।

आपको बता दें कि चूड़ी वाली गली में सुरेश चन्द्र अनिल कुमार (लोहे वाले) का पेंट का गोदाम है जिसमें अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि चारों ओर धुएं का गुबार छा गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास की दुकानों को भी खतरा पैदा हो गया। दमकल विभाग की टीम ने समय रहते आग को फैलने से रोक लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

गोदाम मालिक के अनुसार आग से लाखों रुपये का पेंट व अन्य सामान जल कर खाक हो गया है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है।

प्रशासन ने व्यापारियों से अपील की है कि वे अपने गोदाम और दुकानों में अग्निशमन उपकरण लगाएं और बिजली कनेक्शन की नियमित जांच कराते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here