काशीपुर : वकील के खेत में लगाई आग, फिर वकील पर ही दर्ज हुआ मुकदमा

0
1389

काशीपुर (महानाद): कुछ लोगों ने रंजिशन साजिश के तहत एक वकील के खेत में पकी फसल को आग लगा दी जिससे फसल जलकर राख हो गई। आरोप है कि पुलिस ने विपक्षियों की तहरीर के आधार पर वकील के खिलाफ ही धारा 435 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया। अब वकील ने कोतवाली काशीपुर में तहरीर देेकर कार्रवाई की मांग की है।

बाजपुर रोड निवासी एडवोकेट कृष्ण कुमार अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी ग्राम बरखेड़ा राजपूत, थाना आई टीआई जिला उधम सिंह नगर में खेती की जमीन है। दिनांक 19. 04.2022 को दोपहर लगभग 1.30 बजे मोबाईल से प्रार्थी के ट्रेक्टर ड्राईवर कमल हलदार पुत्र रमेश हलदार निवासी मुकन्दपुर / बेगमाबाद थाना आईटीआई, काशीपुर द्वारा प्रार्थी के मोबाईल नम्बर पर फोन आया कि तुम्हारे खेत नम्बर 116/2 व 117 में उपकार सिंह पुत्र हरदयालसिंह, हरदयाल सिंह पुत्र नामालूम, अकुंर कुमार अग्रवाल, अजीमुद्दीन, मुफाहिद, इंतजार हुसैन, गुरजीत सिंह उर्फ हीरा व अन्य 8-10 लोगों ने आग लगा दी और ये सभी लोग गुरजीत सिंह उर्फ हीरा के घर में चले गये हैं।

सूचना पाकर प्रार्थी (कृष्ण कुमार अग्रवाल) द्वारा अपने मोबाईल से फायर बिग्रेड कार्यालय पर 01.37 बजे फोन कर फायर कर्मी को सूचित किया तथा 1.45 बजे व्यक्तिगत रूप से फायर स्टेशन काशीपुर पर गया और वहां से आग बुझाने वाली गाडी को साथ लेकर अपने खेत पर पहुंचा और अपने साथियों व कारिन्दों कमल हलदार, सुरजन हलदार, निगम, परीक्षित, मधुर विधुर, शंकर व अन्य 8-10 लोगों के साथ मिलकर स्प्रे टेंक व ट्रेक्टर हैरो लेकर तीव्र गति से लगी आग को बुझाया। इस घटना में प्रार्थी की लगभग 4 एकड़ गेहूँ की फसल जलकर नष्ट हो गयी।

कृष्ण कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रार्थी द्वारा आग बुझाते समय उसे गुरजीत सिंह उर्फ हीरा के घर पर उपकार सिंह, हरदयाल सिंह, अकुंर कुमार अग्रवाल, अजीमुद्दीन, मुफाहिद व इंतजार हुसैन, गुरजीत सिंह उर्फ हीरा व अन्य 8-10 लोगों को देखा था। जब उन्होंने उनसे आग लगाने का कारण पूछा तो वे उसे गंदी-गंदीगालियां देते हुये जान से मारने की धमकी देन लगे।

कृष्ण कुमार अग्रवाल ने बताया कि उक्त लोग उससे रंजिश रखते हैं। इन लोगों के साथ उसकी मुकदमेबाजी चल रही है। प्रार्थी द्वारा दायर दीवानी वाद कृष्ण कुमार अग्रवाल बनाम अंकुर कुमार अग्रवाल आदि में इन लोगों के खिलाफ यथास्थिति आदेश ( स्टे आदेश ) प्राप्त है एवं अन्य मुकदमें में भी जिला जज, रुद्रपुर के यहां से अशोक कुमार अग्रवाल आदि बनाम निर्मला देवी आदि के मध्य विचाराधीन है। जिसमें दौराने सुनवाई अपील पक्षकारान को यथास्थिति मौके पर बनाये रखने के आदेश पारित किये गये हैं। अंकुर कुमार व उपकार सिंह आदि के सिविल जज, सीनीयर डिवीजन काशीपुर के यहां पर दायर किये गये अन्य मुकदमों में प्रार्थी के विरुद्ध कोई स्थगन आदेश पारित नहीं किया गया है। इन लोगों द्वारा प्रार्थी को धमकी दी गयी थी कि जब फसल हम नहीं काट सकते तो तू भी फसल नहीं काट सकेगा और अब इन लोगों ने आपस में षडयंत्र रचकर पूर्व सुनियोजित योजना के तहत प्रार्थी की फसल में आग लगाकर उसको करीब दो लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया है ।

वहीं आपको बता दें कि पुलिस ने दूसरे पक्ष की तहरीर के आधार पर कृष्ण कुमार अग्रवाल के विरुद्ध धारा 435 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। जबकि फसल कृष्ण कुमार अग्रवाल ने बो रखी है। उनका कहना है कि जब फसल मेरी है तो मैं आग क्यंू लगाऊंगा। ये एक षड्यंत्र तहत मुझे फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। क्योंकि इन लोगों से मेरा जमीनी विवाद चल रहा है।