आग:ट्रेंचिंग ग्राउंड मे लगी आग, आसमान मे जहरीले धुंवे का ग़ुबार…

0
131

गोविंद नगर स्थित नगर निगम के डंपिंग ग्राउंड में फिर से भीषण आग लग गई है। आग लगने से आसपास के क्षेत्र का तापमान बढ़ गया है। आसमान में भी काले धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। धीरे-धीरे आग फैलती हुई नजर आ रही है। जिससे डंपिंग ग्राउंड के आसपास बनी झुग्गी झोपड़ियां को खतरा पैदा हो गया है। आग पर काबू पाने के लिए छोटे- छोटे बच्चे अपनी जान जोखिम में डालते हुए देखे गए हैं। जो पाइप से पानी की बौछार आग पर कर रहे हैं।

लगातार बढ़ती गर्मी के बीच नगर निगम के डंपिंग ग्राउंड में फिर से भीषण आग लगी हुई देखी गई है। आग लगने से डंपिंग ग्राउंड में पड़ा हजारों टन कचरा जगह-जगह सुलग रहा है। जिससे उठने वाली बदबू और जहरीले धुएं ने आसपास के लोगों का सांस लेना मुश्किल कर दिया है। काला धुआं आकाश में गुबार बनकर दिखाई दे रहा है।

डंपिंग ग्राउंड के आसपास बनी झुग्गी झोपड़ियां में रहने वाले लोग परेशान नजर आ रहे हैं। क्योंकि धीरे-धीरे आग झुग्गी झोपड़ियां की ओर बढ़ रही है। छोटे-छोटे बच्चे अपनी जान पर खेल कर आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। जो पाइप से पानी की बौछार आग पर कर रहे हैं। खतरे में जान डाल रहे इन बच्चों को रोकने वाला भी कोई दिखाई नहीं दिया है। यह नजारा भी लोगों के लिए चिंता और चर्चा का विषय बना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here