हर्रावाला क्षेत्र में दो दुकानों में आग लगने से हड़कंप…

0
110

हर्रावाला क्षेत्र में दो दुकानों में आग लगने से हड़कंप मच गया। थाना डोईवाला पर कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की चौकी क्षेत्र हर्रावाला अंतर्गत मैन चौक हर्रावाला रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित मोबाइल की दुकान व एक अन्य दुकान पर आग लग गई है।

सूचना पाकर चौकी प्रभारी हर्रावाला मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। तो पुलिस को पता चला कि मोबाइल की दुकान सचिन पुत्र राजेंद्र वर्मा निवासी नयागांव मियांवाला की है। और जो अन्य दूसरी बंद दुकान है। वो वेद प्रकाश जयसवाल पुत्र जानकी प्रसाद निवासी हर्रावाला चौक डोईवाला की है। जिसमें घरेलू सामान था।

घटना पर चौकी प्रभारी द्वारा फायर सर्विस को सूचना कर मोके पर बुलाया गया। फायर सर्विस व डोईवाला पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से प्रयास कर दुकानों में लगी आग को बुझाया गया।