एटीएम बदलकर लोगों के साथ ठगी करने वाले अंतरराज्जीय गिरोह के पाँच ठग गिरफ्तार

0
255

देहरादून (महानाद): देहरादून पुलिस ने एटीएम बदलकर लोगों के साथ ठगी करने वाले अंतरराज्जीय गिरोह के पाँच ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि दिनांक 06/05/2022 को सावित्री देवी पत्नी सुनील दत्त निवासी हरबर्टपुर बंसीपुर, थाना विकास नगर, देहरादून ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धोखाधड़ी से उसका एसबीआई का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 20,000/- रुपये निकाल लिए हैं।

इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई की ऋषिकेश में अज्ञात अभियुक्तों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दो व्यक्तियों का एटीएम कार्ड बदलकर उनके एटीएम कार्डों से रुपए 25- 25 हजार रुपये निकाले गये हैं। घटना में प्रयुक्त वाहन का नंबर एचआर 26 सीएफ 9993 स्विफ्ट कार है।

उक्त वाहन घटना में प्रयुक्त होने के प्रकाश में आने पर उपरोक्त वाहन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु डीआईजी/एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी द्वारा निर्देश निर्गत किए गए तथा जनपद के थानों को एवं सीमा से लगते हुए बॉर्डर पर प्रभावी चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद देहरादून के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी विकास नगर के निकट एवं कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रभावी चेकिंग करने हेतु अलग-अलग टीमें गठित कर उन्हें भली भांति ब्रीफ करते हुए सभी संभावित स्थानों पर बरोटीवाला चौक, विकास नगर बाजार, बाबूगढ़ चौक, हरबर्टपुर, कुल्हाल बॉर्डर , डाक पत्थर, डाकपत्थर बैराज बॉर्डर क्षेत्र में रवाना किया गया।

इसी क्रम में चौकी कुल्हाल बॉर्डर पर नियुक्त पुलिस टीम द्वारा प्रभावी चेकिंग करते हुए घटना से संबंधित पाँच अभियुक्त गणों बलविंदर सिंह, राजेश, राजकुमार उर्फ चिन्नू, प्रवीण कुमार, रिंकू कुमार को मय घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार एवं अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम में हे.कां. दीपक चौहान, कां. मनजीत तथा कांस्टेबल रईस शामिल थे।