वन दरोगा भर्ती परीक्षा के एडमिट जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड…

0
236

UKSSSC Update: उत्तराखंड में होने वाली वन दरोगा भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट https://recruitment.uksssconline.in/auth/get-admit-card से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यूके वन विभाग में वन निरीक्षक पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा कराई जा रही है। आयोग ने पूर्व में यह परीक्षा सेंधमारी की शिकायत मिलने के बाद रद्द की गई थी। अब 11 जून को दोबारा होने जा रही है। ये परीक्षा 11 जून 2023 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा आठ जिलों के 139 केंद्रों पर होगी, जिसमें 51,961 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिन उम्मीदवारों ने वन दरोगा पद के लिए आवेदन किया है, वे नीचे दिए गए चरणों का पालन करके यहां दिए गए लिंक के माध्यम से यूकेएसएसएससी वन दरोगा एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे करें डाउनलोड

  • यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.uksssconline.in/auth/get-admit-card पर जाएं या ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • अब, पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए वहां पूछे गए सभी विवरण भरें।
  • लॉग इन करने के बाद, “यूकेएसएसएससी वन दरोगा एडमिट कार्ड 2023/यूकेएसएसएससी रेस्ट इंस्पेक्टर एडमिट कार्ड 2023” डाउनलोड करने के लिए लिंक देखें।
  • एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • पीडीएफ को सेव करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
  • यूकेएसएसएससी वैन दरोगा एडमिट कार्ड 2023 का प्रिंट आउट लें।

जानें क्या ले जाना है साथ किस पर है रोक

अभ्यर्थी अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि व मोबाइल नंबर दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसका प्रिंट निकाल लें। परीक्षा केंद्र में अपनी रंगीन पासपोर्ट साइज दो फोटो, मूल आधार कार्ड या फोटोयुक्त पहचानपत्र, काला बाल प्वाइंट पेन लेकर ही परीक्षा देने आएं। इसके अलावा पेंसिल, रबर, ब्लेड, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, मोबाइल फोन, घड़ी, ब्लूटुथ आदि ले जाना प्रतिबंधित होगा।

10:30 बजे के बाद नहीं मिलेगा प्रवेश

परीक्षा केंद्र पर सुबह 9:30 बजे प्रवेश शुरू होंगे। 10:30 बजे के बाद किसी को भी परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं परीक्षा की तैयारियों के लिए पुलिस-प्रशासन के साथ की गई बैठक में आयोग ने परीक्षा केंद्रों के आसपास होटलों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन पर निगरानी, परीक्षा केंद्रों में तलाशी के लिए पुरुष व महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती, गोपनीय सामग्री की सुरक्षा, बायोमीट्रिक हाजिरी, जैमर आदि पर चर्चा की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here