फ़ायर सीजन: कीर्तिनगर रेंज में आगज़नी घटनाओं पर काबू पाने को लेकर वनकर्मियों ने कमर कसी, मॉकड्रिल का आयोजन

0
410

टिहरी गढ़वाल। इस दौरान पहाड़ों में जंगलों में आगज़नी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। कई हेक्टयर वन आग की भेंट चढ़ चुके हैं। ऐसे में वन विभाग ने भी कमर कसी हुई है। आज रेंज में वन कर्मियों द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमे प्रदर्शित किया गया कि जंगलों में आग लगने की सूचना पर किस तरीके से उन्हें कार्य करना होगा।

रेंज ऑफिसर बुद्धि प्रकाश की अगुवाई में हुई ड्रिल में वनाग्नि की घटनाओं पर नियंत्रण करने के बारे में बताया गया। इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि इस प्रकार की घटनाओं की सूचना त्वरित वन कर्मियों या फिर वन चौकी में दें। कहा कि आग जैसी घटनाओं में वनकर्मियों का साथ दें ताकि अधिक नुकसान न होने में मदद मिल सकें। उधर,ग्राम पाठवाड़ा में हल्की आग लगी,जिस पर कुछ ही समय मे काबू पा लिया गया।

इस मौके पर उप वन क्षेत्राधिकारी बचन दास, अभिषेक नेगी,वन वीट अधिकारी चौरास, संदीप सिंह भण्डारी, वाहन चालक,मंगल सिंह, पुरूषोत्तम, वन संरपच राजेन्द्र सिंह व अन्य ग्राम वासी कुल 24 आदमियों द्वारा आग पर काबू पाया गया।