चम्पावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, सीएम पुष्कर धामी के लिए खाली की थी अपनी सीट

0
278

देहरादून (महानाद): चम्पावत के पूर्व भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी को उत्तराखंड सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें वन विकास निगम का अध्यक्ष बनाया गया है। इस पद पर रहते हुए उन्हें मंत्री स्तर का दर्जा तथा सुविधायें प्राप्त होंगी।

आपको बता दें कि खटीमा से हार के बाद कैलाश गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया था। मुख्यमंत्री धामी ने वहां से उत्तराखंड के इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है।