रामनगर : ऑटो से बैटरी चुराने वाले चार गिरफ्तार

0
136

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पुलिस ने ऑटो से बैटरी चुराने वाले चार चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

आपको बता दें कि अज्ञात चोरों द्वारा दि. 19.09.2023 को उपसम्भागीय परिवहन कार्यालय में खड़े दो ऑटो में से बैट्रियां चोरी कर ली गई थीं। जिसके परिपेक्ष्य में कोतवाल अरुण कुमार सैनी द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया तथा उक्त चोरी के सफल अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिस पर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी की गई बैट्रियों के साथ शाहबाज पुत्र लियाकत (22 वर्ष) निवासी रेलवे कॉलोनी, रामनगर, मौहम्मद सुलेमान पुत्र मौहम्मद बुद्धा (23 वर्ष) निवासी गैस गोदाम रोड, ऊंट पड़ाव, रामनगर, सानिब पुत्र मुरसलीन (22 वर्ष) निवासी छप्पर वाली मस्जिद के पास, खताड़ी, रामनगर तथा अतीक हुसैन पुत्र सलीम हुसैन (19 वर्ष) निवासी मानिला, सकनाड़ा, अल्मोड़ा हाल निवासी ताज मस्जिद के पास, उत्तरी खताड़ी, रामनगर को शंकरपुर गूल के पास वाले आम के बगीचे से मय चोरी की गई बैट्रियों के गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 आईपीसी की वृद्धि करते हुए चारों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

पुलिस टीम में एसआई दिनेश राणा, हे.कां. राजेश कुमार, हेमन्त सिंह, कां. विपिन शर्मा तथा विजेन्द्र गौतम आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here