गाय/भैंस की चर्बी से घी बनाने वाले गिरोह के सरगना इकबाल साबरी सहित चार गिरफ्तार

0
1214

रुद्रपुर (महानाद): पुलभट्टा पुलिस ने गाय/भैंस की चर्बी से घी बनाने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनके कब्जे से 205 कनस्तर घी बरामद हुआ है। इन लोगों की चर्बी से बने उक्त घी को आगामी त्यौहारों के सीजन में स्थानीय बाजार मे खपाने की योजना थी।

आपको बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त आदेश अनुपालन में थाना पुलभट्टा पुलिस ने सिरौलीकलां क्षेत्र में एक गोदाम से पिकअप वाहन में गाय/भैंस की चर्बी से बने घी के कुल 205 कनस्तर बरामद कर गिरोह के सरगना इकबाल साबरी सहित नईम कुरैशी, वाहन स्वामी यासीन मलिक एवं चालक मौ. आलम को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों ने बताया कि वह दरऊ, कल्याणपुर, टांडा, चारबीघा, सिरौलीकलां आदि स्थानों से अवैध रूप से चर्बी एकत्र कर उसे गलाकर उसका घी आस पास के दुकानदारों व कुछ नामी गिरामी फैक्ट्रियों को 1000 रुपये प्रति कनस्तर के हिसाब से बेचते हैं। बरामद चर्बी/घी की कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी गई है।

मौके पर बरामद चर्बी से बने घी के सैम्पल लेने हेतु खाद्य निरीक्षक रुद्रपुर व पशु चिकित्साधिकारी किच्छा को मौके पर बुलाकर उक्त भैंस की चर्बी से बने घी के सैम्पल भरे गये जिन्हें परीक्षण हेतु एफएसएल भिजवाया जा रहा है। बरामदगी के आधार पर पकडे गये चारों अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में धारा 272/273/429 भादवि व उत्तराखण्ड गौ वंश संरक्षण अधिनियम की धारा 3/5/6(1)/11(1)(2) पंजीकृत कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। अभियुक्तगणों द्वारा जिन-जिन स्थानीय दुकानदारों को चर्बी से बने घी की सप्लाई की जाती थी कि जांच की जा रही है। अभियुक्त इकबाल नईम कुरैशी पर पूर्व में भी गौकशी के अभियोग दर्ज हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तः-
1- इकबाल साबरी पुत्र हसमतुल्ला कुरैशी निवासी वार्ड नम्बर 12, किच्छा, जिला उधम सिंह नगर
2- नईम कुरैशी पुत्र तालिब हुसैन निवासी वार्ड नम्बर 15, किच्छा, जिला उधम सिंह नगर
3- यासीन मलिक पुत्र हनीफ निवासी पीपल साना, भोजपुर, जिला मुरादाबाद
4- मौ. आलम पुत्र अशफाख हुसैन निवासी पीपलसाना, भोजपुर जिला मुरादाबाद

बरामदगी –
1-205 कनस्तर गाय/भैस की चर्बी से बना घी कीमत करीब 2 लाख रुपये।
2- एक पिकअप, इलैक्ट्रानिक बड़ा तराजू।

एसएसपी द्वारा पुलिस टीम हेतु 1,500 रुपए के नकद ईनाम की घोषणा की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here