उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी आरुषि निशंक से करोड़ों की ठगी

0
763

देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरिशल निशंक की पुत्री आरुषि निशंक ने कुछ लोगों पर फिल्म में हिरोईन बनाने के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरिशल निशंक की पुत्री आरुषि निशंक ने अपने पति अभिनव पंत के द्वारा पुलिस को तहरीर दकर बताया कि वह फिल्म जगत में फिल्मों का निर्माण व एक्टिंग का काम अपनी एक साझेदारी फर्म हिमश्री फिल्मस के माध्यम से काम करती है। उसके साथ छल व धोखे से ठगी कर उसके व उसकी साझेदारी फर्म के करोड़ो रुपये हडपने के दुराशय से मानसी वरुण बागला एवं वरुण प्रमोद कुमार बागला निवासीगण 302/1, फेयरी लैण्ड, 10, रोड कैफी आजमी पार्क, जे.बी.पी.डी., जुहु, मुम्बई, महाराष्ट्र ने उनके देहरादून स्थित आवास में आकर अपना परिचय मिनी फिल्मस प्रा.लि. का डायरेक्टर बताते हुए दिया तथा बताया कि वह हाल ही में ‘आंखों की गुस्ताखियां’ नाम की एक फिल्म का निर्माण अभिनय जगत के सुप्रसिद्ध सितारे शनाया कपूर एवं विक्रांत मैसी के साथ करने जा रहे हैं। इस फिल्म में एक अन्य अभिनेत्री का भी प्रमुख रोल है, यदि इस रोल को वह (आरुषि निशंक) करेगी तो इससे उसे फिल्म जगत में अत्यधिक ख्याति व मुनाफा प्राप्त होगा।

उन्होंने कहा कि यह रोल वे उसे तभी देंगे जब वह इस फिल्म में पाँच करोड़ रुपये स्वयं की फर्म से या अपने किसी जानकार से इन्वेस्ट करायेंगे। इस इन्वेस्टमेंट से उसकी फर्म या उनका जानकार पूरे प्राजेक्ट में बीस प्रतिशत मुनाफे का अधिकारी होगा जो कि पन्द्रह करोड़ रुपये से अधिक का होगा।

आरुषि ने बताया कि इन लोगो ने इस रोल व मुनाफे के लिये उसे अपने बेईमानीपूर्ण दुराशय से यह कह कर भी उत्प्रेरित किया था कि वह अपने महत्वपूर्ण रोल की स्क्रिप्ट स्वयं अपनी इच्छा से फाइनल करेगी और उसकी सन्तुष्टि के अनुसार यह लोग उसका रोल/अभिनय करायेंगें और यदि उसे रोल पसन्द नहीं आया या वह उक्त रोल से सन्तुष्ट नहीं हुई तो उसके द्वारा हिमश्री फिल्मस प्रा.लि. से दिये जाने वाले पाँच करोड़ रुपये की धनराशि 15 प्रतिशत वार्षिक ब्याज के साथ वापस लौटा दी जायेगी।

आरुषि निशंक ने बताया कि इस प्रकार वह इन लोगों की छल भरी बातों में आ गई। उसे अपनी छल व प्रलोभन भरी बातों में फंसाकर इन लोगों ने दिनाँक 09.10.2024 को अपनी कम्पनी मिनी फिल्मस प्रा.लि. एवं उसकी फर्म हिमश्री फिल्मस के मध्य एक एमओयू निष्पादित कराकर दिनांक 10.10.2024 को 2 करोड़ रुपये उससे ठग लिये तथा इसके कुछ दिनों बाद इस एमओयू की शर्तों के विपरीत जाकर अलग-अलग तरह के दवाब के बहाने बनाकर अपनी छलभरी व बेईमानी पूर्ण लच्छेदार बातों में उसे फंसाकर उससे दिनांक 19.11.2024 को एक करोड़ रुपये, दिनाँक 27.10.2024 को पच्चीस लाख रूपये एवं दिनांक 30.10.2024 को पिच्चहत्तर लाख रुपये, कुल चार करोड़ रुपये ठग लिये।

आरुशि ने बताया कि इन लोगो ने उसे आश्वस्त किया था कि वह उसे अपने ऑफिशियल पेज / इन्स्टाग्राम से प्रमोट करेंगें तथा उक्त दोनों फिल्म प्रोड्यूसरों मानसी वरुण बागला एवं वरुण प्रमोद कुमार बागला द्वारा जिस समय उसे झांसा देकर पहली किश्त के रूप में 2 करोड़ रुपये ठगे गये थे, उस समय इन लोगो ने उससे यह वादा किया था कि यह लोग उसका प्रमोशन करने के उपरान्त व स्क्रिप्ट फाईनल करने के उपरान्त 2 करोड़ रुपये की दूसरी किश्त उससे लेंगे। परन्तु उक्त दोनों फिल्म प्रोड्यूसरों द्वारा ना तो उसका प्रमोशन कराया गया और ना उसका इस फिल्म में रोल/स्क्रिप्ट फाईनल किया और उससे धोखाधड़ी 2 करोड़ रुपये की दूसरी किश्त का भी भुगतान उपरोक्तानुसार कराया और उसे 4 करोड़ रुपये ठग लियो।

आरुषि ने बताया कि दिनांक 05.02.2025 को पहली बार उसे इस ठगी का एहसास उस समय हुआ जब इनके द्वारा अपने संदेशवाहक के माध्यम से यह संदेश भेजा गया कि हमने इस फिल्म की भारत में होने वाली सारी शूटिंग कर ली है, अब यूरोप में जाकर शेष बची शूटिंग करनी है और इस फिल्म में अब उसके स्थान पर किसी अन्य अभिनेत्री का चयन कर लिया गया है। इतना ही नहीं उक्त दोनो फिल्म प्रोड्यूसरों ने मिनी फिल्मस प्रा.लि. की ऑफिशियल पेज पर उक्त फिल्म के डायरेक्टर/फिल्म की टीम का कूटरचित फोटो जिसमें से उसकी फोटो को धोखाधड़ी करने के आशय से हटाकर/ क्रॉप करके प्रकाशित व प्रसारित किया। जब कि उनको यह पता था कि मूल फोटो में प्रार्थिनी भी मूल फोटो में दर्शित हो रही है। उक्त व्यक्तियों द्वारा ना तो उसका फोटो प्रदर्शित किया और ना ही नाम अंकित किया। जबकि इन लोगो द्वारा उसको दी गई मूल फोटो उसके पास सुरक्षित हैं। उक्त व्यक्तियों द्वारा इलेक्ट्रोनिक माध्यम से कूटरचित फोटो, जिसमें उसकी फोटो को हटाया गया था, प्रकाशित व प्रसारित किया गया। उक्त फोटो दस्तावेज की श्रेणी में आती है, जिसे कूटरचित कर प्रयोग में लेकर उसका प्रमोशन न कर उसको अनुचित हानि पहुंचाई गई व झूठे आश्वासन देकर धोखाधडी की मंशा से फर्जी व कूटरचित एमओयू हस्ताक्षरित करा कर 4 करोड़ रुपये की धनराशि हडप ली गई है।

आरुषि ने बताया कि इस दौरान समय-समय पर उक्त दोनों फिल्म प्रोड्यूसरों मानसी वरुण बागला एवं वरुण प्रमोद कुमार बागला ने विभिन्न माध्यमों उसको अलग-अलग तरह की, जैसे जान से मरवाने, उसे व उसके परिजनों की समाज में मानहानि करने, उसको अपने पैसे भूल जाने की धमकी आदि दी जिससे वह बहुत बुरी तरह से आहत हुई है। आरुषि ने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

आरुषि की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here