काशीपुर : संजीवनी हॉस्पिटल के लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

0
317

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : शहर के संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा अल्ली खां चौक पर निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर में सैकड़ों लोगों ने अपना चेकअप करवाया। वहीं डॉक्टरों ने मरीजों को स्वस्थ रहने के लिए टिप्स भी दिए गए।

संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल के एमडी मुकेश चावला ने बताया कि इस शिविर में डॉ. नेहा सिसौदिया, डॉ. मौ. शोएब हुसैन तथा डॉ. सौरभ मिश्रा ने 200 लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श देकर उन्हें लाभान्वित किया। शिविर में पहुंचे मरीजों को दो दिन की दवाइयां मुफ्त तथा लैब संबंधित जांच में 40 प्रतिशत की छूट के अलावा अन्य कई सुविधायें दी गईं।

मुकेश चावला ने कहा कि ऐसे कैंप भविष्य में लगते रहेंगे। निःशुल्क कैंप का उद्देश्य लोगों को उपचार के साथ-साथ उचित परामर्श भी देना है।