सहेली ने धर्म परिवर्तन कर निकाह करवाने का बनाया दबाव, अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी

0
867
फाइल फोटो

देहरादून (महानाद) : एक प्राइवेट कॉलेज में पढ़ रही युवती पर उसकी सहेली ने धर्म परिवर्तन का दबाव डाला। जब वह नहीं मानी तो उसके अश्लील फोटो वायरल करने और अपने रिश्ते गैंगस्टर से बताकर उसे जान से मारने की भी धमकी दी। पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिसय ने समुदाय विशेष की युवती पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

देहरादून के रायपुर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने रायपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि जम्मू कश्मीर की रहने वाली मुबीना यूसुफ नाम की युवती उसके कॉलेज में पढ़ती है और उसकी सहेली है। दोनों आपस में काफी समय से बातचीत करते थे। इस बीच उसकी सहेली ने उसकी अश्लील फोटो ले ली जिसका उसे पता ही नहीं चला।

युवती ने बताया कि मुबीना ने उससे अपने धर्म को सबसे अच्छा बताया और धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा। कहने लगी कि वह अपने धर्म में रसूखदार युवक से निकाह करा देगी। लगातार इसी तरह से वह उस पर दबाव बना रही थी। एक दिन तंग आकर युवती ने मुबीना से इन्कार कर दिया। जिस पर मुबीना आगबबूला हो गई और उसकी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने लगी।

उसकी सहेली ने अपने संबंध गैंगस्टर अंशु यादव उर्फ अंशु बामडालिया निवासी गुरुग्राम और उसके साथी मनीष यादव से बताए। मुबीना इनके हाथों उसे मरवाने की धमकी देने लगी। युवती का आरोप है कि इसके बाद वह उसे ब्लैकमेल कर पैसों की मांग करने लगी और उस पर दबाव डाला कि वह मुस्लिम लड़के से शादी करेगी तभी उसके फोटो डिलीट करेगी।

एसओ रायपुर कुंदन राम ने जानकारी देते हुए बताया कि मुबीना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here