गदरपुर : पकड़ा गया पत्नी की हत्या का आरोपी पति

0
132
अपहृत नाबालिग युवतियां हरिद्वार से बरामद

गदरपुर (महानाद) : पुलिस ने गृह क्लेश के कारण अपनी पत्नी की हत्या करने वाले कलियुगी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि 22 मई 2021 को मौ. सफी ने तहरीर देकर बताया कि उसके पिता जहूर अहमद ने उसकी माता रिहाना की हत्या कर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर सं. 143/21, धारा 302 आईपीसी बनाम जहूर अहमद पुत्र हमीद अहमद नि. वार्ड नं. 6/8 इस्लामनगर, गदरपुर दर्ज कर जांच शुरु की गई।

दिन-दहाड़े हुई इस सनसनीखेज घटना के खुलासे एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर के आदेशानुसार व एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार, एसपी क्राइम उधम सिंह नगर व सीओ बाजपुर के कुशल मार्गदर्शन व दिशा निर्देशनानुसार दिल दहला देने वाली घटना के अनावरण हेतु थाना गदरपुर में थानाध्यक्ष सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में 03 टीमों का गठन किया गया। घटना के अनावरण हेतु तत्काल गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे लगभग 30 सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन किया गया, जिसमें नामजद अभियुक्त की गतिविधियां प्रकाश में आई।

गठित टीमों द्वारा अथक प्रयासों के बाद नामजद अभियुक्त जहूर अहमद को रात्रि के लगभग 10.00 बजे दिनेशपुर रोड, वैष्णों राईस मिल के पास से घटना में प्रयुक्त डण्डे के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर जहूर अहमद ने गृह कलेश के कारण अपनी पत्नी रिहाना की हत्या करना स्वीकार किया। जहूर अहमद की निशानदेही पर आलाये कत्ल कुल्हाड़ी, लोहा- लकड़ी का बेंटा लगी कुल्हाड़ी बरामद कराई गई।

हत्यारे पति को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष गदरपुर सतीश चन्द्र कापड़ी, एसआई शंकर सिंह रावत, प्रकाश भट्ट, हरविन्द्र कुमार, जगदीश चन्द्र तिवारी, कां. रणजीत सिंह, गिरीश चन्द्र, इमरान खान, दर्शन सिंह, रवि भट्ट, गोरखनाथ, चालक कमलेश सिंह, कां. गणेश प्रसाद, दीपक शर्मा, महिला कां. रेखा सम्मल, कल्पना भारती, संगीता आर्या तथा एसपीओ रवि पासवान शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here