गदरपुर (महानाद) : एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी के निर्देशन में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। गदरपुर पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में अवैध हथियारों के जखीरे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी ने बताया कि उनके द्वारा जनपद उधम सिह नगर में सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त क्रम में एसपी अभय सिंह तथा सीओ बाजपुर भूपेन्द्र सिंह भंडारीके निकट पर्यवेक्षण मे अवैध असलाह बनाने व रखने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना अवैध असलाह बनाने वाली फैक्ट्री का गुप्त सत्यापन किया गया।


सूचना सत्य होने पर थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व मे तीन टीमें बनाकर शातिर अभियुक्त के विरुद्ध दिनांक 29.12.2023 को ग्राम आर्यनगर में खेत के किनारे जंगल के पास पाखड़ के पेड़ों के नीचे अवैध असलाह बना रहे अभियुक्त मेहर सिह पुत्र स्व. जीवन सिंह निवासी गुलाब का मझरा, थाना केलाखेडा, जनपद ऊधम सिह नगर को पकड़ लिया। इसके पास से अवैध रूप निर्मित भारी मात्रा मे अवैध हथियार को बनाने के उपकरण बरामद किये गये। एसएसपी ने बताया कि मौके से पकड़ा गया अभियुक्त मेहर सिह शातिर किस्म का अभ्यस्त अपराधी है, जिसका अच्छा खासा आपराधिक इतिहास है।

पूछताछ करने पर मेहर सिंह ने बताया कि वह अपने पुत्र महेन्द्र तथा उसकी बुआ का लड़के दर्शन सिंह पुत्र इन्द्र सिंह के साथ मिलकर अवैध अस्लाह बनाने का काम करता है। दर्शन सिंह इन अस्लाहों को बनाने में इनका पार्टनर है। उसका लड़का महेन्द्र सिंह उसके द्वारा बनाये गये अवैध तंमचों/देशी बन्दूकों को बनाकर ग्राहकों को बेचता है। हम लोग असलाह बनाकर रामपुर, रुद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी, बाजपुर, कालाढूंगी आदि स्थानों में 5-5 हजार रुपये प्रति तमंचे के हिसाब से बेचते हैं।
मेहर सिंह के खिलाफ धारा 3/5/25/27 आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश कर दिया।
बरामद माल का विवरण- कुल 11 अस्लाह
1. 04 तंमचे 315 बोर
2. 04 तंमचे 12 बोर
3. 01 देशी रिवाल्वर 0.32 बोर
4. 02 देशी बन्दूक 12 बोर
5. 08 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 04 अदद 12 बोर के जिन्दा कारतूस
अस्लहा बनाने के उपकरण –
(1) नाल लोहा 15 बोर दृ 07, (2) लोहे का गुटका, (3) लोहा आरी-01, (4) लोहे डाई की जो लकडी के फ्रेम में कसी है-01, (5) लोहे का प्लास-02, (6) पेचकस-02, (7)लोहे की छैनी-03, (8) लोहे का हथौडा-02, (9) लोहे की सुमी-01, (10)गोल रेती -01, (11) चौडी रेती-01, (12) सडांसी-02, (13) चाकू-01, (14)ब्रुश-01, (15) लोहे की फुकनी-02, (16) लोहे की पत्ती (छोटी-बडी)-17, (17) तीन छापे लोहे की, (18) एक लकडी की चाप, (19)ट्रीगर-03, (20)रिपिट -03, (21)ड्रील राँड-03, (22) रिंच 01, (23) ड्रील मशीन हाथ वाली-01








What’s Taking place i am new to this, I stumbled upon this
I have found It positively helpful and it has helped me
out loads. I’m hoping to contribute & aid other customers like its aided me.
Great job.