सलीम अहमद
रामनगर (नैनीताल) : कब्रिस्तान गेट के अन्दर, छप्परवाली मस्जिद के पास, खताड़ी में जुआ खेल रहे 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से ताश के पत्ते और 10 हजार 450 रुपये बरामद हुए हैं।
मामले की जानकारी देते हुए एसआई मनोज नयाल ने बताया कि वे क्षत्र में गश्त कर रहे थे। जैेसे ही वे खताड़ी मौहल्ले के छप्पर वाली मस्जिद चौराहे पर पहुंचा तो एक मुखबिर ने सूचना दी कि कब्रिस्तान के गेट के अन्दर थोड़ा ऊपर की तरफ कुछ लोग जमीन पर बैठकर पैसों से जुआ खेल रहे हैं। जिस पर उन्होंने कां. नसीम अहमद, हे.कां. हेमन्त सिंह, कां. विजेन्द्र गौतम व विपिन शर्मा को मौके पर बुलाया और कब्रिस्तान गेट की तरफ गये तो देखा कि कुछ लोग झुंड बनाकर जुआ खेल रहे हैं। जिस पर पुलिस की टीम ने 5 लोगों को पकड़ लिया।
पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम
1. सलीम उर्फ अन्जू (48 वर्ष) पुत्र रफीक निवासी छप्परवाली मस्जिद के पास, खताड़ी, रामनगर
2. नवाब (33 वर्ष) पुत्र रफी उल्ला खां निवासी छप्पर वाली मस्जिद के पास, खताड़ी, रामनगर नैनीताल
3. मौ. अतीक (40 वर्ष) पुत्र मौ. शरीफ निवासी छप्परवाली मस्जिद के पास खताड़ी, रामनगर, नैनीताल
4. मौ. लईक (46 वर्ष) पुत्र हबीबुल रहमान निवासी गैस गोदाम रोड, ऊंटपडाव, रामनगर, नैनीताल तथा
5. नसीम (43 वर्ष) पुत्र मौ. शमी निवासी मोती मस्जिद के पास खताड़ी बताया।
सभी की तलाशी लेने पर उनके पास से ताश के पत्ते और 10,450 रुपये बरामद हुए।
पांचों के खिलाफ 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।