गेम में पैसे हार गया युवक तो पुलिस को दी लूट की झूठी सूचना

0
105

रिम्पी बिष्ट
हल्द्वानी (महानाद) : एक युवक जब ऑनलाइन गेम में पैसे हार गया तो उसने अपने साथ लूट की झूठी कहानी गढ़ दी।

बता दें कि शशि विहार, काशीपुर निवासी किशनलाल ने पुलिस को सूचना दी कि ओपन यूनिवर्सिटी के सामने उसके बेटे सौरभ टम्टा से किसी ने 25,000 रुपये लूट लिए हैं। सूचना मिलते ही एसपी सिटी जगदीश चंद्र पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। तो पीड़ित सौरभ टम्टा ने बताया कि वह ओपन यूनिवर्सिटी में फीस जमा करने के लिए 25000 लेकर जा रहा था तभी यूनिवर्सिटी के पास तीन लड़कों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उससे पैसे लूट लिए। पुलिस ने तुरंत इलाके में घेराबंदी शुरू कर दी। लेकिन पुलिस को बार-बार सौरभ पर शक हो रहा था। जिसके बाद पुलिस ने सौरभ से गहनता से पूछताछ की तो सारा मामला खुल गया।

सौरभ टम्टा ने बताया कि वह पिता द्वारा फीस के लिए दिए गए 25,000 रुपये मोबाइल में ऑनलाइन तीन पत्ती गेम में हार गया। जब असलियत बताने की बारी आई तो उसने घरवालों को अपने साथ लूट की झूठी सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिस ने झूठी सूचना देने पर सौरभ टम्टा का 5,000 रुपये का पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया और परिजनों के सामने उसकी काउंसलिंग की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here