पैसा डबल करने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

0
986

रुद्रपुर (महानाद) : पुलिस ने लोगों को पैसा डबल करने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से डेढ़ लाख रुपए नकद व घटना में प्रयुक्त 3 मोबाईल भी बरामद किये हैं। खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने 2 हजार रुपए नकद ईनाम की घोषणा की है।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि दिनाँक 08/12/2023 को ग्राम सेखवापुर, पो. अंगरासी, थाना तालगांव, जिला सीतापुर निवासी इन्द्रसेन वर्मा पुत्र राम लाखन वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके साथी मौ. हंजला पुत्र असलम दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। वह इन लोगों के साथ आसपास के गांवों में फेरी लगाने का काम करता है। दिनांक 08.12.2023 कोइटारी, थाना तालगांव जिला सीतापुर निवासी जीशान ने उनसे कहा कि रुद्रपुर व नैनीताल में आज कल बहुत ठण्डी है, वहां पर तुम अपने कम्बल आदि बेच सकते हो। रुद्रपुर में मेरे जानने वाले विकास उर्फ लियाकत उर्फ पिन्टु व अन्य कुछ लोग हैं जो 500 रुपये के बदले में दोगुने 1000 रुपये देते हैं। आप जितने भी रुपये लगाओगे आपको उसके दोगने वापस मिल जायेंगे। जिससे तुम अपना माल खरीद-बेच कर मुनाफा कमा सकते हो।

इन्द्रसेन ने बताया कि पैसों के लालच में आकर उसने एक लाख रुपये लिये और जीशान व उसके साथियों अंकित, शिवम आदि के साथ रुद्रपुर आये। जीशान उन्हें रुद्रपुर में पप्पू ढाबे पर लेकर गया। वहां पर वह अपने साथी विकास उर्फ लियाकत उर्फ पिन्टु के आने का इन्तजार करने लगा। उसने बताया कि मेरा साथी अभी पैसे लेकर आ रहा है। वहां पर हम सब ने दोगुने रुपये मिलने के लालच में आकर अपने साथ आये अंकित, शिवम् के साथ मिलकर दो लाख रुपये इकट्ठे किये, जिसमें उसके 50 हजार, हमजा के 50 हजार रुपये तथा बाकी रुपये उन लोगों के थे।

इन्द्रसेन वर्मा ने बताया कि थोड़ी देर बाद विकास उर्फ लियाकत पप्पू ढाबे के पास आया और उसने बताया कि एक लड़का पैसों का बैग लेकर आ रहा है, तुम ये रुपये मुझे दे दो। हमने कहा कि जब वो रुपये आ जायेंगे तभी हम तुमको रुपये देंगे। लेकिन जीशान के कहने पर विश्वास में आकर दोगुने पैसों के लालच में हमने विकास उर्फ लियाकत व उसके साथी को पैसे दे दिये। लियाकत के साथी ने नीले रंग की पगड़ी पहनी थी, जीशान ने उसका नाम छिन्दर बताया था। जैसे ही उसने उन्हें पैसों का बैग दिया तो थोड़ी दूर जाने पर वहां बिना नम्बर की नीले रंग स्कूटी पर पुलिस की वर्दी पहने एक लड़का तथा उसके साथ एक सादे कपड़ों में एक आदमी वहां आ गये। जिसे वह पुलिस वाला सुरेन्द्र भाई कह रहा था। वह दोनों लोग उन्हें डरा धमकाकर तलाशी लेने के नाम पर रुपयों का बैग छीनने लगे। उनके बैग देने से मना करने पर वर्दी पहने हुए व्यक्ति ने अपना नाम वीरेन्द्र बताते हुए कहा कि हम पुलिस वाले हैं। तू हमें तलाशी लेने से रोकेगा और उनका बैग छीनकर भाग गये। इन्द्रसेन की तहरीर केआधार पर उक्त लोगों के खिलाफ धारा 356/420 आईपीसी का मुकदमा पंजीकृत किया गया।

एसएसपी ने बताया कि उनके निर्देशानुसार एसपी सिटी, एसपी क्राइम, सीओ सिटी के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर 1. विरेन्द्र (32 वर्ष) पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम बिन्दुखेड़ा, रुद्रपुर 2-जीशान अहमद (20 वर्ष) पुत्र शमीम अहमद निवासी ग्राम इटारी, थाना तालगांव, सीतापुर 3-छिन्दर (34 वर्ष) पुत्र भजन सिह निवासी ग्राम धौरा ढाम, नजीमाबाद, थाना किच्छा को लम्बाखेड़ा मोड़, काशीपुर रोड, रुद्रपुर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.5 लाख रुपये व घटना से सम्बन्धित 3 मोबाईल फोन बरामद किये गये।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों ने बताया कि हम तीनों (जीशान अहमद, छिन्दर, वीरेन्द्र) ने अपने अन्य साथी लियाकत उर्फ पिन्टु निवासी ढोरा डाम, किच्छा व सुरेन्द्र पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम बिन्दुखेड़ा, रुद्रपुर के साथ मिलकर एक प्लान बनाया की हम लोगों को दोगुना रुपया देने का लालच देकर बुलायेंगे। जब लोग रुपया दोगुना करने के लिये हमंे देंगे तो हम लोग पैसा छीन कर भाग जायेंगे व जो भी पैसा मिलेगा काम के हिसाब से आपस मे बाँट लेंगे। दिनांक 08-12-2023 को जीशान ग्राहक लेकर सीतापुर से आया था। वह पप्पू ढाबा, काशीपुर रोड पर व एक इन्द्रसेन व हमजा व दो अन्य साथियो को लेकर आया था। इन लोगों ने हमे 2 लाख रुपये दिये थे। हमने दोगुने का लालच देकर वहीं कुछ दूरी पर रुपयों को बैग छीन लिया और आपस में बांट लिया था। हम तीनों को 50-50 हजार रुपये मिले व 50 हजार रुपये व बैग लियाकत व सुरेन्द्र के पास है। वह स्कूटी लेकर रात को ही चला गया था। कहां गये इसकी जानकारी हमें नहीं है।

फरार अभियुक्तगणों का विवरण-
1-सुरेन्द्र पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम बिन्दुखेड़ा, रुद्रपुर।
2- विकास उर्फ लियाकत उर्फ पिन्टु निवासी ढोरा डाम, किच्छा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here