हरिद्वार : गंगा के घाटों का माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध शुरु हुआ ‘आपरेशन मर्यादा’

0
370

अभिनव अग्रवाल
हरिद्वार (महानाद) : धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा घाटों का माहौल खराब करने तथा हुड़दंग मचाने वाले लोगों के खिलाफ डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर पुलिस ने ‘आपरेशन मर्यादा’ शुरु कर दिया है। अब गंगा के घाटों पर किसी भी प्रकार का हुडदंग, नशा या गंदगी करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसके लिए 10 पुलिसकर्मियों की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है। वहीं ‘आपरेशन मर्यादा’ के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मवाना, मेरठ के 3 युवकों को गंगा घाट पर हुड़दंग मचाने तथा 16 लोगों पर गंगा घाटों पर गंदगी फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बता दें कि पिछले दिनों हर की पैड़ी पर हुड़दंग मचाने, गंगा घाट पर हुक्का तथा शराब पीने, जन्मदिन की पार्टी करने जैसी कई अमर्यादित घटनाएं सामने आ रही थीं। जिसका स्थानीय स्तर पर जमकर विरोध हो रहा था और लोग कई हुड़दंगियों की पिटाई भी कर चुके थे। ऐसे में अब डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए ‘आपरेशन मर्यादा’ शुरु कर दिया है जिसके तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here