चोरों के सरदार सलमान सहित 4 लोगों पर लगा गैंगस्टर एक्ट

0
676

दिनेशपुर (महानाद) : चोरी/ नकबजनी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के सरदार सलमान सहित 4 लोगों पर दिनेशपुर पुलिस द्वारा गैगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी के निर्देश के क्रम में थाना दिनेशपुर/जनपद के अन्य थानोें मेें चोरी/नकबजनी की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्त गैंग लीडर सलमान पुत्र साबिर निवासी इस्लामनगर, खटीमा जिला उधम सिंह नगर जिसका एक संगठित गिरोह है, जिसके

1- अकील पुत्र मुन्ने निवासी इस्लामनगर, खटीमा जिला उधम सिंह नगर
2- दीपक गुप्ता पुत्र होरी लाल निवासी गौरीखेड़ा, सितारंगज जिला उधम सिंह नगर
3- शेखशान मुल्ला उर्फ हीरा पुत्र स्व. शेख हाकिम निवासी निकट मस्जिद, वार्ड नम्बर 07, सितारगंज जिला उधम सिंह नगर तथा
4- मौ. असीम रजा पुत्र मौ. अहमद निवासी मीना बाजार, निकट रोडवेज बस स्टेशन, सितारगंज जिला उधम सिंह नगर इस गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं।

गैंग लीडर सलमान अपने सहयोगियों के साथ मिलकर आर्थिक लाभ हेतु चोरी, नकबजनी कर धन अर्जित करने मे अभयस्त रहते हैं तथा समाज विरोधी अपराध कारित करते रहते हैं। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना दिनेशपुर व जनपद उधम सिंह नगर के अन्य थानों में कई अभियोग पंजीकृत हैं। उक्त गैग पर अंकुश लगाने हेतु इनके विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही हेतु गैंगचार्ट जिलाधिकारी उधम सिंह नगर युगल किशोर पंत से अनुमोदित कराने के उपरान्त थाना दिनेशपुर पर दिनांक 16.08.2022 को मुकदमा एफआईआर सं. 130/2022 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।