खरखौदा (महानाद) : खरखौदा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक गौ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि जनपद मेरठ के खरखौदा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ खासपुर कैली संपर्क मार्ग पर चैकिंग कर रहे थे। इस बीच मुखबिर ने सूचना दी कि कैली खासपुर संपर्क मार्ग पर, शीशम के पेड़ से पूरब दिशा में ईख के खेत में गौकशी करने वाले 4-5 लोग इकठ्ठा हैं, जो गौवंशीय पशु के आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। यह लोग नशे का इंजेक्शन लगाकर पशु को बेहोश करके उसका वध करके मांस को कहीं ले जाकर बेच देते हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां बैठे लोगो ने पुलिस को देखते ही जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी और तेजी से गन्ने के खेत में छुपने के लिए भागने लगे। पुलिस ने भी अपनी आत्मरक्षा में गोली चलाई जिसमे मौमीन उर्फ पापड़ पुत्र फारूख निवासी अजराड़ा थाना मुंडाली के दाहिने पैर में गोली लगी और दूसरा बदमाश आस मोहम्मद उर्फ आशू पुत्र जमील उर्फ भूरा निवासी रसूलनगर थाना खरखौदा को मौके पर समय करीब 6:20 बजे पकड़ लिया।
पकडे गए दोनों बदमाशो के पास से एक-एक तमंचा मय एक-एक खोखा कारतूस, एक-एक जिन्दा कारतूस व गौकशी के औजार एवं एक मोटर साइकिल स्प्लेंडर बरामद हुयी है । तीन बदमाश जिनके नाम क्रमशः साबिर पुत्र अंगरेज निवासी हाजीपुर, इकबाल उर्फ चीनी पुत्र नामालूम निवासी अल्लीपुर, शाहरुख उर्फ फारूख पुत्र मौमीन निवासी घोसीपुर अवसर का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए ।
घायल बदमाश को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज मेरठ भेजा गया है ।