रुद्रपुर : गौवंश की निर्मम हत्या करने वाला शातिर अपराधी अय्यूब हकला अपने दो साथियों के साथ गिरफ्तार

0
310

रुद्रपुर (महानाद) : आवास विकास रोड पर हुए बहुचर्चित गौवंश के पशुओं की निर्मम हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि गिरोह के तीन सदस्य अभी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
बता दें कि विगत 9 जनवरी की रात्रि को शहर के श्याम चौकी, टाकीज रोड पर, गगन ज्योति बारात घर के सामने खाली प्लाट में कुछ लोगों ने दो बेजुबान पशुओं की नृशंस हत्या कर उनके शव को वहीं छोड़ दिया था। इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों में रोष फैल गया था और उन्होंने विरोध जताते हुए पुलिस को इस निर्मम हत्याकांड का खुलासा करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। आखिरकार सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस अभियुक्तों तक पहुंच गई। उनकी कार को पुलिस ने पहले ही बरामद कर लिया था। पुलिस ने मामले में रामपुर के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया।
घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी उधम सिंह नगर दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि घटना की गम्भीरता को देखते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, डीआईजी कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल नीलेश आनंद भरणे व जिला अधिकारी ऊधम सिंह नगर युगल किशोर पंत व उन्होंने स्वयं घटनास्थल पर जाकर घटना का जायजा लिया गया था तथा मामले के खुलासे के लिए पुलिस की 10 टीमें गठित की गयी थी। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस तथा सुरागरसी पतारसी की सहायता से एक सफेद रंग की सदिंग्ध होण्डा सिटी कार को गदरपुर की ओर से तीनपानी होते हुए घटनास्थल आवास विकास क्षेत्र में आते हुए तथा घटनास्थल के आस पास के कैमरो से चार संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा घटना करते हुये तथा घटना के बाद बाया दिनेशपुर, गदरपुर की ओर को वापस जाना देखा गया। छानबीन पर उक्त कार का सही रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 25 एक्स 0240 तस्दीक किया गया।
पुलिस को यह भी पता चला कि उक्त अभियुक्तगणों में से कुछ लोग गदरपुर क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहे हैं तथा मूल रूप से जिला रामपुर के रहने वाले हैं। बृहस्पतिवार को एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में टीएम ने जाफरपुर, महतोष मस्जिद वाली गली के पास से अभियुक्त अय्यूब उर्फ हकला पुत्र मौहम्मद अहमद निवासी मौहल्ला अगलका, स्वार जिला रामपुर हाल निवासी जाफरपुर, मजार वाली मस्जिद के पास, वार्ड नं. 5 थाना गदरपुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अय्यूब उर्फ हकले ने घटना के दिन दोनों गौवशीय जानवरों को काटने के बाद अचानक पुलिस की गाड़ी देखकर बाकी अवशेष मौके पर छोड़ने व गौमांस को शौलत अली व अफसर अली के साथ मिलकर बेचने की बात स्वीकार की। जिस आधार पर मुकदमे में अभियुक्त अफसर अली व शौलत अली के नाम की वृद्धि कर साक्ष्यों के आधार पर धारा 34/120 बी आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गयी तथा अभियुक्त अय्यूब उर्फ हकला द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन को भी इनके कब्जे में होना बताया।
अभियुक्त अफसर अली पुत्र अली हुसैन निवासी खिदरपुर, थाना अजीमनगर, जिला रामपुर और शौलत अली पुत्र नक्शे अली निवासी खेमपुर थाना अजीमनगर, जिला रामपुर को मय घटना में प्रयुक्त वाहन होण्डा सिटी कार के साथ अभियुक्त अय्यूब उर्फ हकला की निशानदेही पर अफसर अली के घर के पास ग्राम खिरदपुर, थाना अजीमनगर, जिला रामपुर से गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं, केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मामले में यूपी पुलिस को उत्तराखंड से आई कॉल करने में दानिश पुत्र अफसर अली निवासी ग्राम खिदरपुर, थाना अजीमनगर, जिला रामपुर, उस्मान पुत्र नक्शे अली निवासी खेमपुर, थाना अजीमनगर, जिला रामपुर और नईम पुत्र मौहम्मद अहमद निवासी मौहल्ला अगलका, थाना स्वार, जिला रामपुर के नाम भी प्रकाश में आये हैं । इनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।
एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त नईम के खिलाफ थाना स्वार में 3, थाना बाजपुर में 1 केस दर्ज है जबकि अभियुक्त उस्मान पर थाना स्वार में 3, थाना आईटीआई में 1, थाना अजीमनगर में 5, थाना टाण्डा रामपुर में 1 मामला दर्ज है। अभियुक्त शौलत अली के खिलाफ थाना अजीमनगर में 2, थाना गंज, रामपुर में 1, थाना स्वार में 1 मामला पंजीकृत है। अभियुक्त अफसर अली पर थाना अजीमनगर में 2 मामले दर्ज हैं।
मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में सीओ सिटी अभय सिंह , प्रभारी निरीक्षक सुन्दरम शर्मा, उपनिरीक्षक धीरेन्द्र पन्त, कौशल भाकुनी, अशोक काण्डपाल, विजय सिंह, मनोज कुमार, धीरज टम्टा, ललित चौधरी, कांस्टेबल राकेश खेतवाल, नीरज भोज, दिनेश सिह के अलावा एसओजी के उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट, एसआई कमाल हसन, सुरेन्द्र बिष्ट, विकास चौधरी, राजेन्द्र कश्यप, कांस्टेबल विनोद कन्याल, प्रमोद कुमार, प्रभात चौधरी, भूपेन्द्र आर्या, ललित कुमार, भूपेन्द्र रावत, खीम सिंह, गौंवश सरंक्षण स्कावड टीम के एसआई तेज कुमार, कांस्टेबल रविन्द्र सिंह, राजकुमार, पवन कुमार, कुन्दन खन्ना, जीवन कुमार आदि शामिल हैं।
एसएसपी ने बताया कि उक्त हत्याकांड में उत्तराखंड के किसी अपराधी या व्यक्ति का शामिल होना अभी तक सामने नहीं आया है। सभी अभियुक्त रामपुर, उ.प्र. के रहने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here