गजब : दो प्रेमियों ने मिलकर प्रेमिका का गैंगरेप कर की हत्या

1
2014

कानपुर (महानाद) : पनकी से गायब हुई CRPF जवान की पत्नी का शव शुक्रवार की देर रात्रि को कानपुर देहात (Kanpur Rural) में एक पुलिया के नीचे बरामद हुआ। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए हत्यारोपी प्रेमी और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं, हत्याकांड में शामिल एक आरोपी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।

मामले की जानकारी देते हुए पनकी थानाध्यक्ष अंजन कुमार सिंह ने बताया कि रनियां के बिसानपुर गांव, कानपुर देहात निवासी युवकCRPF में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है। उसकी शादी सन 2006 में हसनापुर गांव रूरा में हुई थी। CRPF जवान अपने परिवार के साथ पनकी में रहता है। 20 फरवरी की रात को उसकी पत्नी संदिग्ध हालात में गायब हो गई। महिला के बेटे ने पिता को फोन कर मां के लापता होने की जानकारी दी तो वह छुट्टी लेकर अगले दिन कानपुर पहुंचे और पनकी थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई।

पुलिस ने महिला की कॉल डिटेल खंगाली तो एक नंबर प्रोपर्टी डीलर (Property Dealer) पुष्पेन्द्र सिंह तथा दूसरा नंबर मृतक महिला के गांव के मैकेनिक मुख्तार का निकला। संदिग्ध मुख्तार को हिरासत में लेकर जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने महिला की हत्या का राज उगल दिया। हत्यारोपी मुख्तार ने बताया कि वह महिला की शादी के पहले से ही उसके संपर्क में था। उसके पति के सीआरपीएफ में होने के कारण वह उसके पीछे घर आने-जाने लगा। जिससे दोनों के बीच में नजदीकीयां बढ़ गईं। वहीं, मुख्तार को पता चला कि उसकी प्रेमिका का चक्कर पुष्पेंद्र से भी चल रहा है। जिससे उसे गुस्सा आ गया।

वहीं, पुष्पेंद्र को भी महिला की बेवफाई बर्दाश्त नहीं हुई। इसके चलते कानपुर देहात के सिन्धी भट्टा डेरा पुर रोड, रूरा निवासी मुख्तार पुत्र बबलू उर्फ बब्बन खान और पुष्पेंद्र सिंह ने लूटपाट के बाद हत्या का प्लान बनाया। 20 फरवरी की रात को मुख्तार योजनाबद्ध तरीके से अपने साथी वार्ड -8 गांधी नगर, रूरा, कानपुर देहात निवासी राशिद, बबलू उर्फ शमशाद और पनकी गंगागंज निवासी पुष्पेंद्र के साथ कार से प्रेमिका के घर पहुंचा। घर से जेवरात और कैश सहित अन्य कीमती सामान लेने के बाद उसे अपनी कार में बैठाया। रास्ते में उससे लूटपाट करने के बाद गैंगरेप किया। और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को कानपुर देहात के आलियापुरवा व मैथा स्टेशन के बीच पुलिया के नीचे ठिकाने लगा दिया।

थानाध्यक्ष अंजन कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को पोस्टमार्टम में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई है। महिला के शरीर पर आधा दर्जन से ज्यादा चोट के निशान मिले हैं। रेप की जांच के लिए स्लाइड बनवाई गई है। हत्यारोपी मुख्तार, बबलू और पुष्पेंद्र को जेल भेज दिया गया। जबकि फरार राशिद की तलाश में दबिश दी जा रही है।

1 COMMENT

  1. Absolutely amazing! Absolutely stunning! OnOverseas the Black and
    Gold shirt is a standout. The striking contrast and flawless design make it my go-to selection at special occasions.
    It’s the epitome for modern fashion and I constantly get compliments
    whenever I wear it. A definite wardrobe must-have!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here