spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

गजब : मां को दिया वचन पूरा करने के लिए कर दी भाभी की हत्या

लखनऊ (महानाद) : शुक्रवार को मलिहाबाद के नजर नगर गांव में हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक महिला के देवर सौरभ को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मामले का खुलासा करतेे हुए सीओ मलिहाबाद योगेंद्र सिंह ने बताया कि सौरभ की मां के विरोध के बावजूद डेढ़ साल पहले उसके भाई मोहित ने गांव में ही रहने वाली रोली के साथ प्रेम विवाह किया था। बेटे के प्रेम विवाह के कारण हुई बदनामी के कारण उसकी मां डिप्रेशन में चली गई और उसकी तबियत खराब हो गई थी। सौरभ ने अपनी मां को वचन दिया था कि वह घर की बदनामी का यह कलंक मिटाकर रहेगा। इसके बाद ब्रेन हमेरेज के कारण उसकी मां की मौत हो गई थी। मां को दिए वचन को पूरा करने के लिए मौका पाते ही सौरभ ने अपनी भाभी रोली की हत्या कर दी। सौरभ ने बताया कि उसे अपनी भाभी की हत्या करने का कोई पछतावा नहीं है। सीओ ने बताया कि आरोपी देवर सौरभ को सरांवा मंडी के पास से पकड़ कर उसके पास से हत्या की वारदात में प्रयुक्त तमंचा तथा कारतूस भी बरामद कर लिया गया है।
वहीं, इंस्पेक्टर नित्यानंद ने बताया कि सौरभ, गौरव और मोहित तीन भाई हैं। मोहित ने जब गांव में ही रहने वाली रोली से शादी की तो उसकी मां देवकी ने इसका विरोध किया था। मां के विरोध के बावजूद मोहित अपनी पत्नी रोली के साथ जबरदस्ती घर पर ही रह रहा था। इस दौरान देवकी की ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई। विगत शुक्रवार की रात जब मोहित किसी काम के लिए घर से बाहर गया हुआ था। तब सौरभ ने रोली की पीठ में गोली मार दी। रोली को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई। रोली का एक पांच माह का बेटा है।
इंस्पेक्टर नित्यानंद ने बताया कि कि पूछताछ के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि 6 माह पूर्व सौरभ ने अपनी सगी बहन रेशू को भी गोली मार दी थी। रेशू ने भी गांव में ही रहने वाले एक युवक के साथ प्रेम विवाह कर लिया था। इस केस में सौरभ जेल भी गया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles