इंदौर (महानाद) : एक मुस्लिम महिला ने हॉस्टल की नौकरी पाने के लिए कागजों में हेरफर कर हिंदू बनकर नौकरी हासिल कर ली और 3 सालों में हॉस्टल के पैसों में हेराफेरी कर लाखों का घोटाला कर दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब हॉस्टल का ऑडिट हुआ।
बता दें कि पलासिया थाना क्षेत्र में सुनील जैन पुत्र शरद जैन निवासी हुक्माखेड़ी राजेंद्र नगर का सोहम गर्ल्स हॉस्टल है। जिसमें पिछले तीन साल से ज्योति शर्मा नाम की महिला वार्डन के पद पर तैनात है। अभी जब हॉस्टल का ऑडिट करवाया गया तो पता चला कि ज्योति शर्मा का असली नाम जुबैन बी पत्नी मोइनुद्दीन शेख है। जुबैन बी ने नौकरी पाने के लिए ज्योति शर्मा के नाम से नकली दस्तावेज तैयार किए थे। इसके बाद उसने नकली रसीद बुक के जरिए लाखों रुपए की हेराफेरी की और उक्त रकम को अपने रिश्तेदारों के खातों में जमा करवा दिया।
जब जांच में यह सामने आया कि महिला का असली नाम ज्योति शर्मा नहीं बल्कि जुबैन बी है तो इसकी शिकायत पुलिस में की गई। पुलिस को हॉस्टल के सीसीटीवी की फुटेज भी मुहैया करवाई है। जिसमें जुबैन बी हिंदू गेटअप में नजर आ रही है। पुलिस ने जुबैन बी के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी। वहीं, मामले के खुलासे की खबर लगते ही जुबैन बी मौके से फरार हो गई।
तुकोगंज थाना प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि जुबैन बी ने नकली रसीद बुक छपवाकर हॉस्टल मालिक से धोखाधड़ी की है। नौकरी के दौरान उसने लाखों का हेर-फेर किया है। महिला ने हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों सहित हिसाब में भी भारी हेराफेरी कर रखी है। नौकरी से अब तक के तीन सालों में उसने अपने रिश्तेदारों के खातों में पैसे करवाये। जिनसे उन रिश्तेदारों ने कार, जेवर व जमीन आदि चीजें भी खरीद लीं। पुलिस ने जुबैन बी और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।