चोरी की स्कूटी के साथ पकड़ा गया घास मंडी का युवक

0
668

रुद्रपुर (महानाद) : पुलिस ने एक स्कूटी चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में चोरी के वाहनों की तलाश में एवं चोरी करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 02.01.2023 को कोतवाली रुद्रपुर में सुखलाल की तहरीर के आधार पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 05/2023 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात में दौराने विवेचना प्रकाश में आए संदिग्ध की निशानदेही पर मुकदमे से सम्बंधित सुखलाल की चोरी हुई स्कूटी वाहन संख्या यूके 06एएफ 6371 एक्टिवा बरामद होने पर अभियुक्त ऋतिक गौतम पुत्र चन्द्र शेखर निवासी घास मण्डी, रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर को उसके जुर्म धारा 379/411 आईपीसी में गिरफ्तार कर आज दिनांक 03.01.2023 कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।