घर बैठे जॉब कर रुपये कमाने का लालच देकर युवती से ठगे 3,30,900 रुपये

0
635

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कुंडेश्वरी निवासी एक युवती ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर उसके साथ हुई 3,30,900 रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है।

कुंडेश्वरी निवासी काफिया पत्नी शोएब अली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 12.06.2024 को वह अपने मोबाईल पर इन्स्टाग्राम में वीडियो देख रही थी तभी उसमें उसे घर बैठे जॉब कर धनराशि कमाने का विज्ञापन दिखाई दिया। विज्ञापन पर एक मोबाईल नम्बर था जिसे उसने क्लिक किया गया तो सीधे व्हाट्सअप पर खुल गया और फिर उनके द्वारा उसे विभिन्न टास्क के बारे में जानकारी दी गयी तथा कुछ विज्ञापन भेजकर उन्हें लाईक शेयर करने को कहा।

काफिया ने बताया कि उसके द्वारा ऐसा करने पर उनके द्वारा उसे भरोसे में लेने हेतु उसके बैंक खाते में 320 रुपये की धनराशि लाभ के रूप में भेजी गयी व बताया गया कि अन्य काम करने हेतु आपको टेलीग्राम के माध्यम से टास्क पूरे करने होंगे जिसमें आपको और ज्यादा फायदा होगा। उनके द्वारा जॉब से सम्बन्धित वार्ता करने हेतु टेलीग्राम का लिंक भेजा गया जिनके माध्यम से उसकी चैटिंग होने लगी, जिसमें काफी लोग ग्रुप मेम्बर थे। इसे उनके द्वारा प्री पेड टास्क बताया गया था व बताया गया कि दिन में आपको 15-20 टास्क मिलेंगे, जिसमें दो से तीन टास्क प्री पेड होंगे अन्य टास्क नार्मल होंगे।

काफिया ने बताया कि इसके लिए उनके द्वारा उससे 1000 रुपये दिनांक 13.06.2024 को माधवी नाम के खाते में जमा कराये गये, जिसके बदले उनके द्वारा 1300 रुपये के लाभ की धनराशि पुनः उसके खाते में आ गये। फिर उनके द्वारा एक और अन्य टेलीग्राम ग्रुप जॉईन कराया गया जिसमें उनके द्वारा पुनः पेड टास्क दिये गये जिस हेतु उनके द्वारा बताया गया कि आपके एक बडा टास्क दिया जा रहा है जिसमें धनराशि जमा करने पर आपको उसकी अच्छी रिटर्न धनराशि मिल जायेगी। उनके द्वारा मैसेज के माध्यम से उसे भरोसे में लेकर दिनांक 13.06.2024 से 16.06.2024 तक अलग-अलग खातों में कुल 3,30,900/- रुपये ट्रांसफर कराये गये।

काफिया ने बताया कि इसके बाद उनके द्वारा कहा गया कि आपने टास्क पूरा करने के दौरान कुछ गलत कर दिया है, जिससे आपका अकाउंट फ्रीज हो गया है तथा और धनराशि की मांग करने लगे व कहने लगे कि जब आप अगली धनराशि जमा करोगे तभी ये फ्रीज हट पायेगा तब मुझे समझ में आया कि उक्त टेलीग्राम ग्रुप मुझे झांसे में लेकर टास्किंग ग्रुप बनाकर जॉब का झांसा देकर मुझसे ठगी कर रहे हैं।

काफिया ने उक्त इगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। काफिया की तहरीर के आधार पर काशीपुर पुलिस ने धारा 120बी, 34, 420 आईपीसीसी तथा आईटी एक्ट की धारा 66डी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह खुद कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here