प्रेमिका से पत्नी बनी युवती ने की पति के साथ दरिंदगी, ली जान लेने की कोशिश

0
1258

बिजनौर (महानाद) : जिले के स्योहारा में प्रेमिका से पत्नी बनीं एक युवती ने पति-पत्नी के रिश्तों को शर्मसार करते हुए अपने पति के हाथ पैर बांधकर जलती सिगरेट से उसके शरीर को दागने के बाद उसके प्राइवेट पार्ट को चाकू से काटने का भी प्रयास किया। पति का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। पत्नी की दरिंदगी की घटना का वीडियो देख पुलिस के अधिकारियों के भी रोंगटे खड़े हो गए। पति की तहरीर के आधार पर पर पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

थाना क्षेत्र के ग्राम चक महदूद सानी निवासी मन्नान जैदी पुत्र उसमान जैदी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शादी से पहले वह युवती को जानता था। दोनों में पहले बातें होती थीं। फिर प्यार हो गया और परिवार की रजामंदी से 17 नवंबर 2023 को मुस्लिम रीति-रिवाज से दोनेां का निका ह हो गया।

वहीं, युवक के पिता ने बताया कि उनकी बहू आए दिन बेटे को मारती-पीटती रहती थी। बेडरूम में उसके साथ घिनौनी हरकतें करती थी। जिससे परेशान होकर उनके बेटे ने बेडरूम में हिटन सीसीटीवी कैमरे लगा दिए थे, ताकि उसकी पत्नी की करतूत सामने आ सके।

मन्नान जैदी ने बताया कि 29 अप्रैल 2024 को उसकी पत्नी ने उसे दूध पीने को दिया, जिसमें नशे की गोलियां मिली थीं। दूध पीते ही वह बेसुध सा हो गया। फिर पत्नी ने उसके कपड़े उतार दिए और दोनों हाथों को बांध दिया। फिर उसके प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से दागा। इतना ही नहीं उसके हाथ मे चाकू लेकर कई जगह शरीर पर जख्म कर दिए। इस दौरान उसकी पत्नी लगातार सिगरेट पीती रही।

सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त वीडियो में दिख रहा है कि उसकी पत्नी उसके मुंह पर दुपट्टा बांधकर उसके ऊपर बैठ जाती है और फिर उसका गला दबाने की कोशिश करती है।

एसपी बिजनौर धर्म सिंह मार्छल ने बताया कि आरोपी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पीड़ित पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here