देहरादून (महानाद): उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य के 18 पीसीएस अधिकारियों का जल्द ही आईएएस पद पर प्रमोशन होगा। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार 12 अगस्त को पीसीएस अधिकारियो की आईएएस में डीपीसी हो जाएगी। राज्य में सीधी भर्ती के पीसीएस अधिकारियों की यह पहली डीपीसी होगी।
बता दें कि राज्य सरकार ने पीसीएस अधिकारियों के प्रमोशन का प्रस्ताव संघ लोक सेवा आयोग को भेज दिया था लेकिन कुछ दस्तावेजों की वजह से तारीख आगे बढ़ गई।
विदित हो कि काशीपुर के पूर्व एसडीएम बंशीधर तिवारी, ललित मोहन रयाल, आनंद श्रीवास्तव, हरीश चंद्र कांडपाल, संजय कुमार, नवनीत पांडे, डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, गिरधारी सिंह रावत, आलोक कुमार पांडेय, रुचि तिवारी, झरना कामठान व रवनीत चीमा प्रमोट होकर आईएएस अधिकारी बन जायेंगे।
पीसीएस डॉ. सिंह राठौर व श्रद्धा जोशी के सेवा से इस्तीफा देने से उनके जूनियर झरना कामठान और रवनीत चीमा अब आईएएस अधिकारी बन जाएंगे। प्रमोटी और सीधी भर्ती के पीसीएस अधिकारियों में वरिष्ठता को लेकर विवाद था। मामला लगभग 12 साल तक हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चलता रहा। सुप्रीम कोर्ट के सीधी भर्ती के अधिकारियों को पहले वरिष्ठता का लाभ देने के आदेश के बाद उत्तराखंड में यह प्रमोशन हो रहे हैं।